हरियाणा-पंजाब में जली पराली का धुंआ दिल्ली ही क्यों आता है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा-पंजाब में जली पराली का धुंआ दिल्ली ही क्यों आता है?

pollution 1
राजधानी दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी वायु प्रदूषण की मार दिल्लीवासी झेल रहे हैं।
Untitled Project 12 20
दिल्ली का AQI अक्टूबर-नंवबर आते ही खराब श्रेणी में आ जाता है।
parali burning e1698497855133
वायु प्रदूषण का एक कारण पराली जलाना भी है।
parali
लेकिन सवाल है कि हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने पर धुआं दिल्‍ली-एनसीआर में ही क्‍यों आता है?
burning 2
बता दें , हिमाचल प्रदेश से चलने वाली उत्‍तर-पश्चिमी हवाएं पंजाब और हरियाणा से गुजरते हुए दिल्‍ली पहुंचती हैं।
smog
सर्दियों की शुरुआत में जब पराली जलाई जाती है तो ये ठंडी हवाएं धुएं को साथ लेकर दिल्‍ली पहुंचती हैं
Untitled Project 7 27
वहीं, पहले से मौजूद प्रदूषकों के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में स्‍मॉग बना देती हैं।
dg 1
दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई तरीके अपनाती है।
dg
इसमें ग्रीन वार रूम, एंटी डस्ट कैंपेन, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ और डी-कंपोजर का छिड़काव शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।