NIA पीछले कई दिनों से गैंगस्टरों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरु कर चुकी है NIA ने बीते दिनों गैंगस्टरों को काला पानी की सजा देने के लिए अंडमान निकोबार और असम की जेल में कड़ी सजा देने के लिए शिफ्ट करने का फैसला लिया है । इस फैसले की मंजूरी के लिए एजेंसी ने ग्रह मंत्रालय को लिस्ट भी भेज दी है। इसके बाद अब NIA ने विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने करीब 21 आतंकियों के नाम मोस्ट वांटेड लिस्ट में दर्ज किए हैं। इस लिस्ट में कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के नाम शामिल है।
एनआईए की वेबसाइट पर आतंकियों के नाम
आतंकियों लिस्ट बनाने के साथ ही इनके नाम एनआईए की वेबसाइट पर इन नाम के साथ फोटो डाले गए हैं। बता दें इस लिस्ट में लखबीर सिंह लंडा, मनदीप सिंह, सतनाम सिंह, अमरीक सिंह जैसे खालिस्तान समर्थक आतंकियों का नाम और उनसे जुड़ी जानकारी दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों की लिस्ट में सबसे ऊपर सिख फ़ॉर जस्टिस का भगोड़ा गुरपतवंत सिंह पन्नू है। ये लारेंस बिश्नोई की तरह बड़ा गैगंस्टर है। इतना ही नही NIA ने इन आतंकियो से परेशान होकर इनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
5 सदस्यों की टीम सैन फ्रांसिस्को जाएगी
NIA सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में बैठे खालिस्तानियों पर होगी चुन-चुन कर कार्रवाई करने की बात कही गाई है। एनआईए की 5 सदस्यों की टीम जल्द ही 17 जुलाई के बाद अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जाएगी, जहां काउंसलेट में हुए हमले की जांच करेगी। बता दें खालिस्तान समर्थक आतंकियों ने वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की कोशिश की थी। लेकिन सैन फ्रांसिस्को फायर डिपार्टमेंट ने इसे तुरंत बुझा दिया था। इसके बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने इस घटना की निंदा की थी।
आतंकियों को पकड़ने के लिए डॉजियर तैयार
इसके साथ ही NIA आतंकियों तक पहुंचने के लिए इंटेलीजेंस ब्यूरो और राज्यों की पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने एक डॉजियर तैयार किया है। जो लिस्ट NIA की तरफ जारी की गई है इसमें एजेंसियों की लिस्ट में विदेशों में बैठे सिख फॉर जस्टिस,बब्बर खालसा इंटरनेशनल , खालिस्तानी लिबरेशन फ़ोर्स , खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स , खालिस्तान ज़िंदाबाद फ़ोर्स , खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन और दल खालसा इंटरनेशनल के सदस्यों के नाम हैं। बताया जा रहा है कि 20 से 25 खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया है।
लारेंस गोल्डी बराड़ की वजह से NIA ने जारी की लिस्ट
इन सबके बीच आपके मन में सवाल होगा कि आखिर अचानक से जांच एजेंसी गैंगस्टरों और आतंकियों के खिलाफ क्यों एक्शन ले रही है। तो इसके पीछे की वजह ये है कि लारेंस जैसे बड़े गैंगस्टर जेल में रहकर बड़े बडे अपराध को अंजाम दे रहे है। लारेंस और गोल्डी ने बीते साल मूसेवाला का मर्डर करवाया था और इसके बाद वो हनी सिंह और सलमान खान को मारने की धमकी दे रहे है। इसलिए एजेंसी इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।