राहुल ने PM मोदी पर बोला हमला , कहा - महंगाई के हाहाकार पर ‘56 इंच के सीने वाले’ खामोश क्यों हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल ने PM मोदी पर बोला हमला , कहा – महंगाई के हाहाकार पर ‘56 इंच के सीने वाले’ खामोश क्यों हैं

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के न्यूनतम स्तर पर चले जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के न्यूनतम स्तर पर चले जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि महंगाई को लेकर जनता के हाहाकार पर ‘56 इंच के सीने वाले’ खामोश क्यों हैं?

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘रुपया गया 73 पार, महँगाई मचाए हाहाकार । तेल-गैस में लगी है आग, बाजार में मची भागम-भाग । वो 56 इंच के सीने वाले का कब तक चलेगा ‘साइलेंट मोड’, कहाँ है ‘अच्छे दिन का कोड’?’’

डॉलर के मुकाबले रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार पहुंचा 73 के पार

गौरतलब है कि कच्चे तेल की ऊंची कीमत और घरेलू ऋण दरों में बढ़ोतरी की आशंका के चलते भारतीय रुपया बुधवार को 73 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।

भारतीय रुपया बुधवार सुबह 18 सितंबर के अपने सबसे निचले स्तर 72.98 रुपये को भी पार करके 73.25 प्रति अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया।

पूर्वाह्न् करीब 11.35 बजे रुपये में थोड़ा सुधार हुआ और यह 73.07 प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।  पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।