कौन होगा INDIA का संयोजक, सर्वे की रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाले खुलासे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन होगा INDIA का संयोजक, सर्वे की रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाले खुलासे

2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं जिसे लेकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से

2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं जिसे लेकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए बने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA बना लिया है। लेकिन अभी इसका संयोजक कौन होगा इसके नाम की घोषणा नहीं हुई है। कई नामों को लेकर चर्चा भी हो रही है, लेकिन अभी तक कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है. इस बीच एक सर्वे किया गया, जिसमें INDIA के संयोजक के लिए लोगों ने अपनी पहली पसंद का खुलासा किया है।   
 चौंकान वाले खुलासे आए सामने 
और इन सब के बीच एक सर्वे किया गया है, जहां काफी चौंकान वाले खुलासे हुए हैं  क्योंकि संयोजक के लिए जिस नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, उसे काफी कम वोट मिले हैं. जहां इस सर्वे में लोगों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लेकर सवाल पूछा गया। इसके मुताबिक, सबसे ज्यादा लोगों ने राहुल गांधी को पहली पसंद बताया, जबकि नीतीश कुमार के नाम पर सिर्फ 12 प्रतिशत लोगों ने ही सहमति जताई है।
INDIA का संयोजक कौन बनेगा ?
वहीं इस सर्वे में जब सवाल किया गया कि INDIA का संयोजक किसको बनाया जाना चाहिए। इसके जवाब में 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनकी पहली पसंद राहुल गांधी हैं। वहीं, 12 फीसदी लोगों ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन की कमान नीतीश कुमार को दी जानी चाहिए, जबकि 8 प्रतिशत ने बताया कि वे चाहते हैं कि ममता बनर्जी संयोजक बनें. 10 प्रतिशत के लिए अरविंद केजरीवाल और 6 प्रतिशत लोगों के लिए शरद पवार पहली पसंद हैं। इसके अलावा, 33 प्रतिशत लोगों ने ‘पता नहीं कहकर इसका जवाब दिया। गठबंधन के संयोजक के लिए सबसे ज्यादा चर्चा नीतीश कुमार के नाम की ही हो रही है. ऐसी भी खबरें हैं कि गठबंधन की अगली मीटिंग में INDIA के संयोजक के नाम की घोषणा की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।