WHO ने ओमीक्रॉन को लेकर जारी की चेतावनी कहा -नया वेरिएंट बढ़ा सकता है कोरोना मामले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WHO ने ओमीक्रॉन को लेकर जारी की चेतावनी कहा -नया वेरिएंट बढ़ा सकता है कोरोना मामले

दुनियाभर में ओमीक्रॉन का प्रकोप फैल रहा है। इसी कारण अब WHO द्वारा भी चेतावनी जारी की जा

दुनियाभर में ओमीक्रॉन का प्रकोप फैल रहा है। इसी कारण अब WHO द्वारा भी चेतावनी जारी की जा रही है। बता दें कि ये वायरस अधिक खतरनाक बताया जा रहा है क्योंकि इस वाइरस का म्यूटेशन 30 है यानी कि ये वायरस अभी तक अपना रूप 30 से भी अधिक बार बदला चूका है। 

यहां हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक सबसे खतरनाक इस वायरस को बतया जा रहा है क्योंकि अभी तक किसी भी वायरस ने इतनी बार रूप नहीं बदले है। यही कारण है कि WHO द्वारा फिर से चेतावनी जारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि अब तक के मिले डेटा के अनुसार WHO ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को ‘वेरी हाई रिस्क’ पर रखा है। WHO के अनुसार,इस नए वैरिएंट के म्यूटेशन के गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। 
सूत्रों के अनुसार WHO का कहना है कि ,ये म्यूटेशन भविष्य में  कोरोना  के मामलों में उछाल ला सकता है। इसके गंभीर परिणाम हो सकते है। ये कई बातों पर निर्भर करता है जैसे कि किन जगहों पर इसके मामले ज्यादा बढ़ रहे है। देखा जाए तो कुल मिलाकर पूरी दुनिया इस समय हाई रिस्क पर है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।