आखिर कब दूर होगी सिद्धू की नाराजगी, राहुल ने कहा- उनके साथ कोई बैठक नहीं हुई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर कब दूर होगी सिद्धू की नाराजगी, राहुल ने कहा- उनके साथ कोई बैठक नहीं हुई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। राहुल ने कहा कि

पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अमरिंदर और सिद्धू विवाद ने कांग्रेस पार्टी को हिला कर रख दिया है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। राहुल ने कहा कि सिद्धू के साथ उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है। 
सोमवार से ही मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब से दिल्ली पहुंचेंगे और मंगलवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात भी कर सकते हैं। यह भी कहा जा रहा था कि इस मुलाकात में सिद्धू, अमरिंदर सिंह को लेकर अपनी बात शीर्ष नेताओं के सामने रखेंगे। 
इस बैठक को लेकर कहा जा रहा था कि मीटिंग के दौरान सिद्धू की नाराजगी को भी दूर करने का प्रयास पार्टी आलाकमान की तरफ से किया जाएगा। लेकिन अब 10 जनपथ के लिए रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी कोई बैठक नहीं है। 
बता दें कि अगले साल देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में पंजाब भी शामिल है। लिहाजा पार्टी पंजाब कांग्रेस में चल रही किसी भी तरह की गुटबाजी को अभी बाहर नहीं आने देना चाहती है। हाल ही में सिद्धू ने बरगारी मामले और कोटकपुरा फायरिंग की जांच में ढ़िलाई बरतने का आरोप लगाते हुए कैप्टन सरकार पर निशाना साधा था। कुछ अन्य मुद्दों को लेकर भी नवजोत सिंह सिद्धू पहले से नाराज थे। लेकिन सिद्धू के इस बयान के बाद पंजाब कांग्रेस में चल रही आंतरिक कलह सतह पर आ गई थी।
पार्टी में चल रही इस खींचतान को खत्म करने के लिए कांग्रेस में तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने पंजाब में जाकर पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी थी। मल्लिकार्जुन खड़गे, हरीश रावत और जय प्रकाश अग्रवाल वाली इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री बनाए रखने की सलाह दी थी। उस वक्त यह भी कहा गया था कि सिद्धू की नाराजगी को खत्म करने के लिए उन्हें डिप्टी सीएम या फिर या फिर पार्टी में कोई बड़ा ओहदा दिया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।