1990 की रथयात्रा मेंं जब अटल बिहारी हुए थे गिरफ्तार , शुगर मिल में किया था बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1990 की रथयात्रा मेंं जब अटल बिहारी हुए थे गिरफ्तार , शुगर मिल में किया था बंद

अटल बिहारी वाजपेयी नाम सुनते ही आपके दिमाग में राजनीति का एक दौर आपको याद आता होगा एक

अटल बिहारी वाजपेयी नाम सुनते ही आपके दिमाग में राजनीति का एक दौर आपको याद आता होगा एक ऐसा राजनीति का दौर जिसे समय समय पर याद किया जाता है। आज अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवी पुण्यतिथी है इसलिए आज हम उनकी राजनीति से जुड़े किस्सों के बारे में बाच करेंगे।
 5 साल सत्ता में रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता थे अटल
 जैसा की आप जानते है अटल बिहारी वाजपेयी एक लोकप्रिय नेता के साथ एक बहुत लोकप्रिय कवि भी थे उनके द्वारा लिखी कविता क्या हार में क्या जीत में आज भी खुब याद की जाती है।अटल बिहारी के किस्सों के बारे में बात करें तो  अटल 5 साल सत्ता में रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता थे। अपने प्रखर भाषणों से लोगों का दिल जीतने वाले अटल बिहारी वाजपेयी विरोधियों को भी अपना बना लेते थे। वो राजनीति एसी करते थे  कि वो किसी भी विरोधी नेता को लेकर गलत विचार नहीं रखते थे। इसलिए विपक्ष के वो बेहद खास नेताओं में से एक थे।  
विपक्ष के चहेते थे अटल बिहारी
 अटल भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज और विचार हमेशा अमर रहेंगे । 1990  की बात है जब राम मंदिर आंदोलन में तत्कालीन सरकार ने उन्हें 9 दिन सहारनपुर के सरसावा में नजर बंद किया था।आपको यकीन नहीं होगा कि  उस वक्त उनका खाना मुस्लिम नेता रशीद मसूद लेकर जाते थे। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि कैसे वो बिना भेदभाव के अपना बना लिया करते थे।
विपक्षी नेताओं को सम्मान देते थे अटल
आपको बता दें कि राजनीति में वैचारिक रूप से रशीद मसूद और अटल बिहारी वाजपेयी एक दूसरे के विरोधी थे। लेकिन अटल बिहारी के लिए विपक्षी नेताओं में इतना सम्मान था कि उनका खाना रशीद मसूद के घर से जाता था। वो भी शुद्ध शाकाहारी। सुरक्षा कारणों के चलते खुद रशीद मसूद खाना लेकर अस्थाई जेल जाते थे। उस वक्त नजरबंदी इतनी सख्त थी कि सहारनपुर के किसी भी नेता को अंदर नहीं जाने दिया जाता था।
जब अटल जेल में थे तब रशीद मसूद उनके लिए खाना लेकर जाते थे
उस वक्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किसी भी स्थानीय नेता से मिलने की इजाजत नहीं थी। वो बिल्कुल सादा और शुद्ध शाकाहारी खाना खाते थे। सरसावा में अटल जी 9 दिन रहे। इस दौरान उनके लिए 9 बार के सांसद और पूर्व मंत्री मरहूम काजी रशीद मसूद खाना लेकर आते थे। यह खाना उनके घर से बनकर आता था। आज दोनों ही नेता इस दुनिया में नहीं हैं।  इन दोनों ही नेताओं के आज भी खुब चर्चों में रहते है।
 शुगर मिल में जब किया था नजरबंद
इसी तरह 1990 का एक किस्सा जब अटल बिहारी वाजपेयी को शुगर मिल में बंद किया गया था । 1990 में निकाली गई रथयात्रा के दौरान कार सेवकों के साथ बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी इतनी बड़ी संख्या में हुई थी कि जेलों में जगह कम पड़ गई थी। जिसके बाद अस्थाई जेल बनाई गई। इसी दौरान सरसावा शुगर मिल के गेस्ट हाउस को अस्थाई जेल बनाया गया था। इसी  में अटल बिहारी वाजपेयी भी नजरबंद थे। उनके  साथ 14 बड़े नेताओं को भाी  रखा गया था।
 सिर्फ एक वोट से गिरी थी सरकार
एक राजनीति का सबसे बड़ा किस्सा जो हमेशा  सदन में। याद किया जाता है। ये वो किस्सा है  जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार सिर्फ एक वोट से गिर गई थी।
ये 1999 की बात है जब अटल बिहारी की सरकार गिरी थी। उनकी सरकार सिर्फ और सिर्फ 13 दिनों तक चली थी। इस दौर की हमेशा चर्चा होती रहती है। तब अटल बिहारी ने सदन में ऐसा भाषण दिया था जो आज भी सुना जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।