भारत से पाकिस्तान गई राजस्थान की रहने वाली अंजू कहा जा रहा कि निकाह नसरुल्लाह से कर चुकी है। बहुत से वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजू असरुल्लाह के साथ दिखाई दे रही है और अंजू बहुत से तोहफे भी पाकिस्तानियों कि यर्ह से दिए जा रहे है परन्तु, अंजू शायद अपना घर पाकिस्तान में बसा चुकी है पर भारत में उसके परिवार वाले बेहद प्र्शन नज़र आ रहे है।
अंजू के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही
सूत्रों के अनुसार अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जा रही अंजू के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जानकारी के आधार पर अब अंजू के पिता और परिवार को गांव से बेदखल करने की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि गांववालों का कहना है कि अंजू की वजह से गांव की बदनामी हो रही है, जिसके चलते वे गया प्रसाद थॉमस से नई जगह ढूंढने को कह रहे हैं। आगे बता दें अंजू अपने बच्चे और पति को भारत में छोड़कर पाकिस्तान में अपने कथित प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई है। पाकिस्तान से अंजू की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अंजू के परिवार को गांव से बाहर निकालने की योजना बनाई जा रही
कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली है, लेकिन अभी तक अंजू और नसरुल्लाह की ओर से ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जब गांव वालों से पूछा गया कि अगर अंजू अपने पिता से मिलने आएगी तो वे क्या करेंगे। इस पर जवाब आया कि अगर ऐसी बात आई तो पिता और परिवार को भी गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा, “बेशक भारत सरकार इस मामले को देख रही है. लेकिन हम उन्हें यहां घुसने नहीं देंगे। विरोध करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि हमारा गांव एक समूह का है. इस पर बात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।” सब। उसे यह भी पता है कि हमारा गाँव कैसा है। उसे यहाँ घुसने नहीं दिया जाएगा हालांकि, आपको बता दे हालही में अंजू कके पिता का एक वीडियो सामने आया था जिसमे उन्होंने अंजू की तरफ से भारत सरकार से माफी मांगी थी।