NDA के खिलाफ ये क्या बोल बैठे शशि थरूर? सियासी कुर्सियों में मची हलचल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NDA के खिलाफ ये क्या बोल बैठे शशि थरूर? सियासी कुर्सियों में मची हलचल

विपक्षी दलों की महागठबंधन का आखिरकार एक नाम फाइनल हो ही गया. बता दें इन सभी विपक्षी पार्टियों

विपक्षी दलों की महागठबंधन का आखिरकार एक नाम फाइनल हो ही गया. जी हाँ विपक्षी दलों ने अपने इस महागठबंध को एक ऐसा अनोखा नाम दिया है, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सोचा होगा. बता दें की इन सभी विपक्षी पार्टियों को एक नया नाम दिया गया है जो कुछ और नहीं बल्कि “INDIA” ही है. जैसे ही ये नाम सामने आया है वैसे ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने NDA पर तंज कस्ते हुए एक बड़ी बात कह दी है. वो क्या बात है जिसकी वजह से देश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है जानेंगे आगे के लेख में. 
बीजेपी को घेरते हुए नज़र आये शशि थरूर 
देश में होने वाले आम चुनाव से पहले इन दलों को एक नया नाम मिल गया. जिसके बाद से ही देश की सियासी कुर्सियों में खलबली मच चुकी है. बता दें की विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार को घेरने का काम कर रही है. इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर का भी एक बयान सामने आया है जिसमे थरूर ने बीजेपी पर तंज कस्ते हुए ये ट्ववीट किया है की ‘NDA की लगेगी लंका, बजेगा अब INDIA का डंका. साथ ही ये भी लिखा है की “जीतेगा INDIA.”
क्या है इंडिया का पूरा फुलफॉर्म? 
बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई के दिन कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक बुलाई थी. जिसमे 26 दलों के नेता शामिल हुए थे. और इसी बीच आगामी आम  चुनाव से पहले ही इस बैठक में महागठबंधन को I-N-D-I-A का नाम दिया गया. ख़बरों की माने तो INDIA  का फुल फॉर्म “इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस” बताया जा रहा है. ख़ास बात ये है की इस महागठबंधन का नाम रखने में राहुल गाँधी और ममता बनर्जी का पूरा सहयोग रहा है. 
ममता बनर्जी ने सुझाया नाम 
ये महागठबंधन इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बड़ी और नई रणनीति लेकर आ रही है. जिसके लिए पहले से ही विपक्षी पार्टियां तैयारियों में जुट गयी है. जिस के लिए बैठक भी बैठाई जाती है. इस बार बेंगलुरु में हुए बैठक में इस गठबंधन के नाम पर चर्चा हो रही थी. जिसके लिए INDIA नाम ममता बनर्जी ने ही सुझाया था. जिसका समर्थन राहुल गांधी ने भी किया. उसके बाद इसके फुल्ल फॉर्म के ऊपर बात की जा रही थी. फिर आखिर में निष्कर्ष ये निकला की इंडिया का फुल फॉर्म  “इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस” होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।