8 महीने पहले पीएम मोदी ने जिनपिंग से ऐसा क्या कहा था की सरकार अब कर रही है खुलासा ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

8 महीने पहले पीएम मोदी ने जिनपिंग से ऐसा क्या कहा था की सरकार अब कर रही है खुलासा ?

क्या भारत और चीन के संबंधों में कोई बदलाव देखने को मिलेगा या फिर भारत और चीन मैं

क्या भारत और चीन के संबंधों में कोई बदलाव देखने को मिलेगा या फिर भारत और चीन मैं लगाता है प्रतिद्वंदिता ऐसे ही दिखाई देगी ? इसका जवाब हमें 8 महीने पीछे लेकर जाता है, जो पीएम मोदी ने बाली में हुए G20 सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से हाथ मिलाते हुए एक ऐसी बात कही जिसका खुलासा अब हो रहा है। बाली में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से औपचारिक मुलाकात हुई जिसमें उन्होंने दोनों देश के रिश्ते को लेकर एक बात कहें साथ ही भारत में होने वाले सितंबर के महीने में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर भी सवाल किया। साल 2020 के बाद भारत और चीन की सीमा पर  शुरू हुए गतिरोध के बाद ये पहली बार था जब दोनो ने सार्वजनिक मुलाकात की । इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच ऐसी क्या बात हुई थी इसको लेकर 27 जुलाई के दौरान गृह मंत्रालय ने इस राज़ पर से पर्दा हटाया है। 
क्या G-20 शिखर सम्मलेन में शामिल होंगे जिनपिंग?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का कहना है की  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग इंडोनेशिया में आयोजित हुए डिनर के वक्त एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया था। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच दोनों देशों को लेकर द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने को लेकर बातचीत की गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बक्शीश एक सवाल किया गया कि क्या इस बार सितंबर के महीने में होने वाले जी-20 सम्मेलन में चाइना के राष्ट्रपति भारत आएंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने सभी देशों को आमंत्रण भेज दिया है और इसकी सफलता प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारी भी की जा रही है। बता दे किस साल 2020 में गलवान घाटी पर हुई हिंसा के बाद दोनो देशों के रिश्ते काफी कमज़ोर हो गए। और इस दौरान भारत लगातार यही कहता हुआ नज़र आया की अगर LAC पर शांति स्थापित नहीं हो जाती तब तक द्विपक्षीय संबंध सामान नहीं होंगे।
अब क्यों हुआ खुलासा ?
कुछ वक़्त पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने दक्षिण अफ्रीका में चीन के डिप्लोमैट वांग यी से मुलाकात की। बता दें की विदेश मंत्रालय के हिसाब से डोभाल ने कहा है की  2020 के बाद से ही LAC के पश्चिमी सेक्टर इलाकों में तनाव की स्तिथियाँ देखने को मिल रही है। जहां NSA के अजीत डोभाल ने तनाव की इस स्थिति को जड़ से ख़त्म करने की सलाह दी है। जिसमें वांग यी का भी एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा है की दोनों देश को जल्द-सेजल्द  द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत और स्थिर कर लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।