Weather : कई इलाकों में Heatwave की चेतावनी, देश में 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Weather : कई इलाकों में Heatwave की चेतावनी, देश में 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान !

इस साल अप्रैल के महीने में ही गर्मी की वजह से देश के कई इलाकों में लू देखने

इस साल अप्रैल के महीने में ही गर्मी की वजह से देश के कई इलाकों में लू देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की माने तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसी के साथ दक्षिणी राज्यों की बात करें तो यहां 42-43 डिग्री के आसपास बना हुआ है। 
1681724082 untitled project 2023 04 17t133106.494

 देश में तापमान 44 डिग्री के पार 

बिहार के औरंगाबाद जिले में बीते दिन अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जबकि पटना का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आगे बता दें आज यानि की सोमवा 17 अप्रैल को पटना और औरंगाबाद में लू का दिन रहने का अनुमान है। सूत्रों के अनुसार बिहार के 5 जिलों में तापमान 42 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों, कॉलेजों और सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया गया है। राज्य में तेजी से बढ़ रहे तापमान और लू के थपेड़ों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से पूरे प्रदेश में लू और लू के थपेड़ों में और इजाफा होने की संभावना है। अप्रैल महीने में ही देश में जून जुलाई जैसा मौसम महसूस हो रहा है जिसकी वजह से घरों से भी बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।