देश में इस वक्त शोक की लहर देखी जा सकती है क्योकि भारत ने अपना पहला CDS हेलिकॉप्टर हादसे में खो दिया हैं। आज यानि शुक्रवार को CDS और उनकी पत्नी समेत अन्य 11 लोगों को अंतिम विदाई दी गई। बात दे की जवानों का अंतिम संस्कार आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। CDS रावत को श्रद्धांजलि देने वालों में बड़ी हस्तियों के साथ आम लोग भी शामिल रहे
बता दें कि अंतिम यात्रा में लोगों की भी बहुत बड़ी संख्या देखी गई। साथ ही साथ उनकी पार्थिक देह के आगे और पीछे तीनों सेना के करीब 200 जवान साथ चलते नज़र आए। उनकी अंतिम यात्रा को एक नजर देखने के लिए लोगों का हुजूम साथ चलता दिखा। इतना ही नहीं उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में विदेशी राजनयिक भी शामिल रहे। CDS बिपिन रावत की अचानक मौत काफी चौका देने वाली है केवल भारत में नहीं बल्कि विदेश में भी लोग हैरान है।