Viral : नन्हें-मुन्ने कदमों से चलकर आई बच्ची ने छुए फौजी के पैर तो भावुक हुआ जवान, स्मृति ईरानी ने शेयर किया Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral : नन्हें-मुन्ने कदमों से चलकर आई बच्ची ने छुए फौजी के पैर तो भावुक हुआ जवान, स्मृति ईरानी ने शेयर किया Video

सोशल मीडिया… एक ऐसा प्लेटफार्म जो कभी हसंता है, कभी रुलाता है तो कभी भावुक कर देता है।

सोशल मीडिया… एक ऐसा प्लेटफार्म जो कभी हसंता है, कभी रुलाता है तो कभी भावुक कर देता है। इसपर देश-दुनियाभर से ना जानें कितने ही वीडियो वायरल होते है और चर्चा में आ जाते हैं। एक ऐसा ही छोटी सी बच्ची का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक फौजी के पैर छूते हुए नजर आ रही है। बच्चे के इस क्यूट अंदाज की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। 
क्या है Viral वीडियो में?
वायरल वीडियो में एक नन्ही बच्ची दौड़ते हुए जवानों के पास पहुंचती है। जवान के पास पहुंचकर बच्ची कुछ देर उनको देखती है और देखते ही देखते बड़ी मासूमियत के साथ बच्ची जवान का पैर छूती है। जिस अंदाज में बच्ची ने जवान के पैर छुए उसने लोगों को भावुक कर दिया। वहीं, जवान भी बड़े प्यार से बच्ची को चूमता है। जबकि, अन्य जवान इस नजारे को देखकर खुश हो जाते हैं और मुस्कुराने लगते हैं। 


बच्ची का वीडियो देखकर हर कोई उसके संस्कार और परिवार की परवरिश को सराह रहा है। वाकई कहना पड़ेगा कि इतनी सी उम्र में आदर-सत्कार की ये भावना सराहनीय है। बच्ची का वीडियो शेयर करते हुए  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि इस बेटी के परिवार को आभार, जिन्होंने इसे इतने उत्तम संस्कार दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।