उपराष्ट्रपति नायडू का राज्यसभा के सभी सांसदों से अपील, कोविड 19 महामारी से लड़ने के लिए योगदान दें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उपराष्ट्रपति नायडू का राज्यसभा के सभी सांसदों से अपील, कोविड 19 महामारी से लड़ने के लिए योगदान दें

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापित वेंकैया नायडू ने ऊपरी सदन के सभी सदस्यों से कोविड 19 से मुकाबला

देश इस वक्त कोरोना महामारी के चलते भारी संकट से गुजर रहा है। इस बीच, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापित वेंकैया नायडू ने ऊपरी सदन के सभी सदस्यों से कोविड 19 से मुकाबला करने के लिए अपनी सांसद निधि से खुलकर योगदान देने की अपील की है।
उन्होंने सांसदों से कम से कम एक करोड़ रुपए का योगदान देने और स्वीकृति संबंधी सहमति पत्र भरकर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को भेजने का अनुरोध किया। नायडू ने एक बैठक में कहा कि सहमति पत्र मिलने के बाद इस योगदान को केंद्रीय पूल में भेज दिया जाएगा।
मंत्रालय ने एक केंद्रीय पूल बनाने की शनिवार को व्यवस्था की। नायडू ने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और दोनों सदनों के महासचिवों से वार्ता की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में विभिन्न दलों के नेताओं से भी बात की।
गौरतलब है कि बीते दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम-केयर फंड बनाया था। पीएम मोदी ने सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के गठन की घोषणा की जहां लोग कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद एवं योगदान दे सकते हैं। जिसमें उन्होंने देशवासियों से इसमें दान करने की अपील की है।बता दें, कोरोना वायरस से देश में अबतक कुल 1005 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 24 लोग की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।