उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- जब से श्रीमती जी डॉक्टर बनी हैं... डॉक्टरों के प्रति बहुत सतर्क रहता हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- जब से श्रीमती जी डॉक्टर बनी हैं… डॉक्टरों के प्रति बहुत सतर्क रहता हूं

राज्यसभा में मंगलवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने किसी सदस्य के नाम के आगे डॉक्टर लगाये जाने को

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में किसी सदस्य के नाम के आगे डॉक्टर लगाये जाने के बाद एक ऐसी रोचक टिप्पणी की पूरे सदन में हंसी की लहर दौड़ने लगी। इस पर उन्होंने पूर्ण रूप से कहा कि जब से  उनकी पत्नी डॉक्टर बनी हैं, वह डॉक्टरों के प्रति बहुत सतर्क रहते हैं।
vice president jagdeep dhankhar on rajya sabha uproar we are not children -  India Hindi News - हम बच्चे नहीं हैं, 135 करोड़ लोग हंस रहे हैं; संसद में  हंगामे पर जगदीप
जानकारी के मुताबिक  यह बात उस समय की है जब उच्च सदन में अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा चल रही थी। सभापति ने चर्चा में भाग लेने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सदस्य के. केशव राव का नाम पुकारा। राव जब अपने स्थान पर खड़े होकर बोलना शुरू करने ही वाले थे कि उसी बीच सभापति ने उन्हें रोका। सभापति ने कहा कि वह अपनी बात में सुधार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चर्चा में भाग लेने के लिए टीआरएस के डॉ. के केशव राव का नाम पुकारते हैं। इस पर राव ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके नाम के आगे डॉ. लगाया जाये या नहीं।
Jagdeep Dhankar Bjp Vice President Candidate Selection Is Bjp Eyes On  Rajasthan Haryana Asembly Elections | Jagdeep Dhankhar: भाजपा ने खेला बड़ा  दांव, यूं ही नहीं जगदीप धनखड़ बने पहली पसंद, जानिए
राव की इस बात के जवाब में धनखड़ ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मैं पहले भी डॉक्टरों के प्रति सतर्क रहता था। किंतु जब से हाल में मेरी श्रीमती जी डॉक्टर हुई हैं तो मैं डॉक्टरों के प्रति बहुत सतर्क रहता हूं।’’ सभापति की इस हास्यपूर्ण टिप्पणी और उनके कहने के अंदाज से राव सहित पूरा सदन अपनी हंसी को रोक नहीं पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।