मलयालम फिल्मों के अभिनेता शरत चंद्रण यहां के कक्कड स्थित अपने घर में मृत मिले। उनके आत्महत्या करने की आशंका है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभिनेता के शव के पास सुसाइड नोट मिला, जिसमें कहा गया है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।
अवसाद ग्रस्त होने के कारण सुसाइड का हो सकता हैं – पुलिस
चंद्रण (37) ने अंगामल्ली डायरीज, ओरु मैक्सिकन अपारथ, सीआईए, कुडे जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। वह कई विज्ञापनों में भी नजर आए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्र से संकेत मिला है कि वह अवसादग्रस्त थे, जिसकी वजह से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि संदेह है कि अभिनेता ने आत्महत्या करने के लिए जहर खाया। चंद्रण के परिवार में उनके माता-पिता और छोटा भाई है।