'अग्निपथ' योजना को लेकर वरुण गांधी ने राजनाथ को लिखा पत्र, पूछा- 4 साल के बाद युवाओं का क्या होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अग्निपथ’ योजना को लेकर वरुण गांधी ने राजनाथ को लिखा पत्र, पूछा- 4 साल के बाद युवाओं का क्या होगा

केंद्र सरकार द्वारा सेना भी भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ योजना’ का देश के कई हिस्सों में

केंद्र सरकार द्वारा सेना भी भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ योजना’ का देश के कई हिस्सों में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को कहा कि इससे युवाओं में और अधिक असंतोष पनपेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे एक पत्र में गांधी ने मांग की कि, सरकार इस योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने लाए और अपना पक्ष साफ करे। गांधी ने कहा कि, देश भर के युवाओं ने इस योजना के प्रावधानों को लेकर उनसे कई सारी शंकाएं और संशय साझा किए हैं। इस योजना के तहत थल सेना, नौ सेना और वायु सेना में चार साल के लिए नई भर्तियां होंगी। चार साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को पेंशन जैसी सुविधाओं के बगैर ही सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। शेष 25 प्रतिशत को भारतीय सेना में नियमित रखने का प्रावधान किया गया है।


चार साल की अवधि के बाद सेवानिवृत्त हुए सैनिकों का क्या होगा : वरुण गांधी

वरुण गांधी ने कहा कि, हर वर्ष भर्ती किए जाने वाले युवाओं में से 75 प्रतिशत चार वर्षों के बाद पुन: बेरोजगार हो जाएंगे, जिसकी वजह से हर साल उनकी संख्या बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा, इससे देश के युवाओं में असंतोष और अधिक पनपेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि, जब सेना में 15 साल की नियमित नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हुए सैनिकों को उद्योग जगत नियुक्त करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते तो ऐसे में सिर्फ चार साल की अवधि के बाद सेवानिवृत्त हुए सैनिकों का क्या होगा। उन्होंने कहा कि चार साल की सेवा के दौरान इन युवाओं की पढ़ाई बाधित होगी, साथ ही साथ अन्य समकक्ष छात्रों की तुलना में ज्यादा उम्रदराज होने के कारण अन्य संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने और नौकरी पाने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

1655368993 rajnath

प्रशिक्षण में आने वाली लागत की भी होगी बर्बादी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा के सांसद गांधी ने कहा कि विशेष अभियान के समय सशस्त्र बलों में विशेषज्ञ कैडर वाले सैनिकों की आवश्यकता होती है, ऐसे में महज छह महीने का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त इन सैनिकों के कारण वर्षों पुरानी रेजिमेंटल संरचना बाधित हो सकती है। पत्र में उन्होंने कहा, इस योजना से प्रशिक्षण में आने वाली लागत की भी बर्बादी होगी, क्योंकि चार साल के उपरांत सेना इन प्रशिक्षित जवानों में से केवल 25 प्रतिशत का ही उपयोग कर सकेगी। वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि, बेरोजगार युवाओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सरकार को अतिशीध्र इस योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने लाना चाहिए और अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए।
इस वर्ष की जाएगी 46 हजार सैनिकों की भर्ती
गौरतलब है कि राष्ट्र के समक्ष पेश आने वाली भावी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में मंगलवार को आमूलचूल परिवर्तन करते हुए, थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ नामक योजना की मंगलवार को घोषणा की थी। इसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। अधिक योग्य और युवा सैनिकों को भर्ती करने के लिए दशकों पुरानी चयन प्रक्रिया में बड़े बदलाव के संबंध में रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे और चयन के लिए पात्रता आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।