12-18 आयुवर्ग के टीकाकरण को मिलेगी रफ्तार, DCGI ने इस वैक्सीन को दी मंजूरी, देश की सबसे सस्ती वैक्सीन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

12-18 आयुवर्ग के टीकाकरण को मिलेगी रफ्तार, DCGI ने इस वैक्सीन को दी मंजूरी, देश की सबसे सस्ती वैक्सीन?

कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत के लिए एक और बहुत खुशी की खबर सामने आई है, देश में

कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत के लिए एक और बहुत खुशी की खबर सामने आई है, देश में 12 से 15 साल के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। दरअसल, देश के शीर्ष दवा नियामक संस्था ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने सोमवार को 12 से 18 साल की उम्र के किशोरों के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। एक सूत्र ने कहा कि हालांकि, मंजूरी कुछ शर्तो के अधीन है। 
कॉर्बेवैक्स को मिली आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी 
कॉर्बेवैक्स के लिए इस मंजूरी से 15 से 18 साल के बच्चों और 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में तेजी आने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कॉर्बेवैक्स की कीमत लगभग 145 रुपये होगी, इसमें कोई टैक्स शामिल नहीं है। डीसीजीआई ने पहले ही दो टीकों- भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और अहमदाबाद स्थित कैडिला की जायकोवडी वैक्सीन को नाबालिगों के लिए मंजूरी दे दी है।
12 से 14 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन 
जायकोवडी वैक्सीन दुनिया का पहला प्लास्मिड-डीएनए वैक्सीन है जिसे 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए स्वीकृत किया गया है। इस बीच, भारत ने 15 से 18 आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड टीकों की दोनों खुराक दे दी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार इस समूह को अब तक कुल 5,24,01,155 टीके की पहली खुराक और 1,63,10,368 दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 
अब तक  1.5 करोड़ से अधिक किशोरों को दी गई वैक्सीन 
वहीं अगर बात करें देश में कोरोना के दैनिक मामलों की तो संक्रमण के पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार के करीब नए मामले सामने आए है। इस दौरान 347 और मरीजों की कोविड-19 के चलते मौत हो गई। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.23 प्रतिशत रहा। भारत में संक्रमण के 27,409 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,26,92,943 हुई तथा 347 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,09,358 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।