V. Muraleedharan: विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन केन्या के राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

V. Muraleedharan: विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन केन्या के राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन मंगलवार को केन्या की यात्रा करेंगे और वहां के पांचवें राष्ट्रपति के रूप

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन मंगलवार को केन्या की यात्रा करेंगे और वहां के पांचवें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित विलियम समोई रुतो के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इसके बाद मुरलीधरन 14-15 सितंबर को इरित्रिया की आधिकारिक यात्रा करेंगे।केन्या की उनकी यह पहली यात्रा होगी। बयान में कहा गया कि विदेश राज्य मंत्री 13 सितंबर को राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे जहां उनके केन्याई उद्योग के प्रमुखों और भारत के साथ व्यापार करने वाले व्यवसायियों से मिलने तथा उन्हें संबोधित करने की उम्मीद है।
बयान में कहा गया कि मंत्री एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे जहां वह केन्या में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के केन्या के साथ मैत्रीपूर्ण और ऐतिहासिक संबंध हैं तथा मुरलीधरन की यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है।बयान में कहा गया है कि इरित्रिया में विदेश मंत्री वहां के राष्ट्रपति इसाईस अफवेर्की से मुलाकात करेंगे और वहां के विदेश मंत्री उस्मान सालेह मोहम्मद के साथ आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे।इसमें कहा गया कि यात्रा के दौरान मुरलीधरन इरित्रिया में भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के इरित्रिया के साथ 1993 में इसकी स्वतंत्रता के बाद से मधुर और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं तथा नयी दिल्ली ने वहां के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में क्षमता निर्माण सहायता की पेशकश की है।इसने कहा कि इरित्रिया में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं जिनमें से ज्यादातर प्रोफेसर और शिक्षक तथा कंपनियों में काम करने वाले लोग हैं।बयान में कहा गया कि इस यात्रा से इरित्रिया के साथ भारत के संबंधों को एक नयी गति मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।