निज्जर हत्या मामले में अमेरिकी राजदूत डेविड ने किया बड़ा खुलासा, कनाडा ने इस आधार पर लगाए थे बड़े आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निज्जर हत्या मामले में अमेरिकी राजदूत डेविड ने किया बड़ा खुलासा, कनाडा ने इस आधार पर लगाए थे बड़े आरोप

अलगाववादी सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच भारत और कनाडा के रिश्तों में कूटनीतिक टकराव आ गया है। इसी की ओर इशारा करते हुए कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन ने कहा ‘यह फाइव आइज साझेदारों के बीच साझा की गई खुफिया जानकारी थी जिसके कारण ट्रूडो प्रशासन को इसका दावा करना पड़ा

ओटावा के पास वैंकूवर में निज्जर की हत्या

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को दावा किया कि ओटावा के पास वैंकूवर में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों को लेकर विश्वसनीय खुफिया जानकारी थी। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका और प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था। कनाडाई सरकार के साथ फाइव आईज भागीदारों द्वारा साझा की गई खुफिया जानकारी के बारे में कोई भी जानकारी देने से कोहेन ने परहेज किया। इस सप्ताह की शुरुआत में, ट्रूडो ने संवाददाताओं से कहा था कि अधिकारी गर्मियों के बाद से खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे ताकि ‘यह सुनिश्चित किया जा सके कि जो कुछ चल रहा था उसे समझने में हमारे पास ठोस आधार हो

कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की भागीदारी 

कनाडाई संसद में ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की भागीदारी देश की संप्रभुता के अस्वीकार्य उल्लंघन का प्रतिनिधित्व करती है। कोहेन ने कहा कि अगर कनाडा द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं, तो यह संभावित रूप से नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का बहुत गंभीर उल्लंघन माना जाएगा। इससे पहले, शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि खालिस्तान समर्थक नेता निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के ट्रूडो के आरोपों पर वाशिंगटन ‘गहराई से चिंतित’ था। कोहेन ने कहा, ‘जांच अपना काम करे और परिणाम की ओर ले जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।