कोविड प्रोटोकॉल को लेकर मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर बवाल, कांग्रेस का केंद्र से सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड प्रोटोकॉल को लेकर मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर बवाल, कांग्रेस का केंद्र से सवाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत कोे एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में

दुनिया पर एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। चीन में बढ़ते मामलोॆ को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत कोे एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के बारे में निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का भी कहा है। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी लिखा कि केवल टीकाकरण वाले लोग ही इस यात्रा में भाग लें। 

केंद्रीय स्वास्थ्य ने यह भी अनुरोध किया है कि यदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन संभव नहीं है तो सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा को राष्ट्रीय हित में स्थगित कर दिया जाए।
अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधा 
इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मनसुख मंडाविया की चिट्ठी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शायद मनसुख मंडाविया को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पसंद नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी कोविड प्रोटोकॉल का कितना पालन किया ? उन्होंने कहा कि ऐसा भाजपा द्वारा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। 
कोरोना की स्थिति को लेकर आज बैठक 
बता दें कि आज मनसुख मंडाविया ने कोरोना पर रिव्यू बैठक भी बुलाई है। चीन और अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों से जीनोम सीक्वेंसिंग लैब को प्राथमिकता के आधार पर पॉजिटिव केसों के सैंपल जमा करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।