कांग्रेस नेता के लंदन वाले बवाल पर मचा बवाल, राहुल गांधी ने कहा- 'मैं सांसद हूं और संसद में जवाब दूंगा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस नेता के लंदन वाले बवाल पर मचा बवाल, राहुल गांधी ने कहा- ‘मैं सांसद हूं और संसद में जवाब दूंगा’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है।बीजेपी उनसे माफी मंगवाने पर अड़ी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है।बीजेपी उनसे माफी मंगवाने पर अड़ी हुई है।इसी बीच राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर गुरुवार को पीसी की। राहुल गांधी ने कहा कि सुबह मैं संसद गया और अध्यक्ष (लोकसभा) से बात की कि मैं बोलना चाहता हूं। 
These People Used To Call My Grandmother A Gungi Gudiyaan Says Rahul Gandhi  On Being Called Pappu Congress Indra Gandhi | 'ये लोग पहले मेरी दादी को...'  'पप्पू' बुलाए जाने पर राहुल
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है. मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने दिया जाएगा. मैं सांसद हूं और संसद में जवाब दूंगा. एक सांसद के तौर पर मेरी पहली जिम्मेदारी है कि संसद में जवाब दूं, उसके बाद ही मैं मीडिया के सामने स्पष्टीकरण दे सकता हूं। 
Adani speaks for first time since turmoil as stock rout continues
उन्होंने कहा कि सरकार और पीएम अडानी मामले से डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने ये ‘तमाशा’ किया है. अडानी के बारे में संसद में मेरे पिछले भाषण में पूछे गए सवालों का प्रधानमंत्री ने अभी तक जवाब नहीं दिया है. मुझे लगता है कि मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।