UP: मौलवी ने मुस्लिम महिलाओं से उन सैलून से बचने को कहा जहां पुरुष कार्यरत हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP: मौलवी ने मुस्लिम महिलाओं से उन सैलून से बचने को कहा जहां पुरुष कार्यरत हैं

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक मौलवी ने शुक्रवार को कहा कि मुस्लिम महिलाओं को उन ब्यूटी सैलून में जाने से बचना चाहिए, जहां पुरुष कार्यरत हैं।

  • मौलवी ने मुस्लिम महिलाओं से उन सैलून से बचने को कहा जहां पुरुष कार्यरत
  • ऐसे प्रतिष्ठानों में मेकअप करवाने को ‘वर्जित’ और ‘गैरकानूनी’ बताया

कासमी: महिलाओं को ऐसे सैलून का चयन करना चाहिए जहां केवल महिला कर्मचारी

मुफ्ती असद कासमी ने महिलाओं के लिए ऐसे प्रतिष्ठानों में मेकअप करवाने को ‘वर्जित’ और ‘गैरकानूनी’ बताया। कासमी ने आगे सलाह दी कि महिलाओं को ऐसे सैलून का चयन करना चाहिए जहां केवल महिला कर्मचारी हों। पिछले महीने, कानपुर की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति ने सऊदी अरब से फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया। उसे इसलिए तलाक दिया क्योंकि महिला ने अपनी आईब्रो बनवाई थी। गुलसैबा ने पुलिस को बताया कि उसका पति पुराने जमाने की सोच का था। उसने उसके फैशन विकल्पों पर आपत्ति जताई। महिला ने कहा कि उसके पति ने उसे वीडियो कॉल की, इस दौरान उसने उसकी आईब्रो को बना हुआ देखा। इसके बाद व्यक्ति ने उससे सवाल किया की आईब्रो क्यों बनवाई। उस पर महिला ने कहा अनियंत्रित बालों के कारण उसका फेस अच्छा नहीं लग रहा था, इससे वह क्रोधित हो गया और महिला को फोन पर ही तीन तलाक बोल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।