केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा- पनबिजली परियोजनाओं का सामाजिक... प्रगति पर सकारात्मक असर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा- पनबिजली परियोजनाओं का सामाजिक… प्रगति पर सकारात्मक असर

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पनबिजली परियोजनाओं का उस क्षेत्र की सामाजिक एवं

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पनबिजली परियोजनाओं का उस क्षेत्र की सामाजिक एवं पारिस्थितिकी प्रगति पर सकारात्मक प्रभाव देखा गया है।
बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री सिंह सामाजिक-आर्थिक विकास पर पनबिजली परियोजनाओं के असर के बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि विकसित देशों ने पनबिजली से जुड़ी लगभग सारी संभावनाओं का उपयोग कर लिया है।
Central minister RK SINGH statement... - हिन्दुस्थान समाचार
उन्होंने कहा, पनबिजली परियोजनाओं के विकास का उस क्षेत्र में जल ग्रहण एवं हरियाली के मामले में सकारात्मक असर रहा है। अब वहां की अधिकांश आबादी पनबिजली परियोजनाओं के सकारात्मक असर की तारीफ करती है।
इसके साथ ही उन्होंने पनबिजली परियोजनाओँ के सकारात्मक असर के बारे में सभी संबद्ध पक्षों को अवगत कराने के लिए अधिक संगठित प्रयास करने पर जोर दिया। इस मौके पर एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा, वर्ष 2030 तक कुल बिजली उत्पादन में आधा हिस्सा स्वच्छ ऊर्जा का पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप पनबिजली की अहमियत काफी अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।