केन्द्रिय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना, 'पुछे गंभिर सवाल' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केन्द्रिय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना, ‘पुछे गंभिर सवाल’

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद के राहुल गांधी के खिलाफ एक और बयान से बवाल खड़ा

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद के राहुल गांधी के खिलाफ एक और बयान से बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह विदेश जाकर अवांछित कारोबारियों से मिलते हैं। अब इस पर बीजेपी लगातार हमलावर बनी हुई है औ राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठा रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान सामने आया है। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया है कि आखिर वो बिजनेसमैन कौन से हैं जिनसे वह मिलते हैं।
हर 3-4 महीनों में विदेश जाते हैं राहुल- रविशंकर प्रसाद  
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा  निशाना – vijaychowk.com – New Delhi News Portal, Breaking, Latest, Top,  Trending, News
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, वह हर 3-4 महीनों में विदेश जाते हैं। वो कौन से अवांछित कारोबारी है जिनसे वो मिलते है। इसी के साथ उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने पिछले 9 सालों की विकास यात्रा में भारत के लिए एक भी अच्छा शब्द नहीं बोला। इसी के साथ उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी एंटी इंडिया बिजनेसमेन के इशारे पर चल रहे हैं।
गुलाम नबी आजाद के बयान का किया जिक्र 
गुलाम नबी के बयान का लश्कर ने किया समर्थन, कहा- J-K में सेना कर रही लोगों  पर जुल्म - let supports ghulam nabi azad statement on jammu kashmir indian  army - AajTak
उन्होंने गुलाम नबी आजाद के बायन का जिक्र करते हुए कहा कि, गुलाम नबी ने एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो कई ‘अवांछित व्यापारियों’ से मिलते हैं और उनके कई व्यापारिक घरानों से संबंध हैं। ऐसे में देश जानना चाहता है कि राहुल गांधी विदेश दौरों के दौरान किनसे मिलते हैं? क्या वह भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं?
बता दें इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अडानी के बहान पांच नेताओं पर निशाना साधा था। अपने इस उन्होंने अडानी के नाम के साथ कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिधिंया, कांग्रेस के पूर्व नेका किरण कुमार रेड्डी, अनिल के एंटनी और हिमंत बिस्व सरमा का नाम जोड़ा था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।