केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि डिजिटल कॉमर्स के लिए खुले नेटवर्क (ओएनडीसी) का पायलट चरण सफल रहने के बाद अब धीरे-धीरे इसका और शहरों तक विस्तार किया जाएगा। ओएनडीसी एक यूपीआई-प्रकार का प्रोटोकॉल है और इस पूरी कवायद का मकसद तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र को दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाना, छोटे खुदरा विक्रेताओं की मदद करना और दिग्गज ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं के वर्चस्व को कम करना है।
ओएनडीसी का धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा
ओएनडीसी का पांच शहरों में प्रायोगिक चरण चल रहा है और यह सफल रहा है।
गोयल से पूछा गया कि क्या उनकी योजना इसका विस्तार अन्य शहरों तक करने की है? इस पर मंत्री ने कहा, ‘‘बिलकुल है’’। जानकारी के मुताबिक , ‘‘ओएनडीसी का धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा। इस तरह हम पता लगाएंगे कि इसका उपयोग करना कितना आसान है, डेटा एकत्रित करने के लिए हमें किस तरह की क्षमता की जरूरत है और पूरी प्रक्रिया का प्रबंधन किस तरह करना है। इस दिशा में काम अभी चल ही रहा है।’’
ONDC इन राज्यों में शुरू किया गया था
ओएनडीसी को अप्रैल में पांच शहरों…दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, भोपाल, शिलॉन्ग और कोयम्बटूर में शुरू किया गया था। गोयल ने कहा, ‘‘ओएनडीसी डिजिटल वाणिज्य दुनिया का प्रजांतत्रीकरण करना है। प्रौद्योगिकियों को भारत के सुदूर कोनों तक पहुंचाने के लिए यह कई स्टार्टअप को जन्म दे सकता है।’’