गुलाम नबी को केन्द्रीय मंत्री ने दिया NDA में शामिल होने का न्यौता, आजाद ने यूं दिया जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुलाम नबी को केन्द्रीय मंत्री ने दिया NDA में शामिल होने का न्यौता, आजाद ने यूं दिया जवाब

कांग्रेस में बागी ‘जी-23’ समूह के नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफे के बाद पार्टी के

कांग्रेस में बागी ‘जी-23’ समूह के नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफे के बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करने वाले सभी राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी तरह केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने अपने अनोखे अंदाज में शायरी पेश कर आजाद को अपनी पार्टी में शामिल होने की पेशकश की है। रामदास ने ट्वीट किया, ‘आजाद को कई साल बाद आजादी मिली। गुलाम नबी अब राहुलवाड़ी नहीं रहे, अब उन्हें सही आजादी मिली है। जम्मू-कश्मीर की दादी खुश हैं। उन्होंने इस ट्वीट में कहा है कि गुलाम नबी आजाद अगर बीजेपी में शामिल होते हैं या आरपीआई में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत है। 
आजाद के इस्तीफे पर अठावले की कविता
केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने शनिवार को कहा कि गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बनना चाहिए। बीजेपी के सहयोगी अठावले ने एक बयान में कहा, ‘गुलाम नबी आजाद जी को लंबे समय के बाद आजादी मिली। अब उन्हें देश के विकास के लिए एनडीए में शामिल होना चाहिए।
आजाद को कांग्रेस में सम्मान नहीं मिल रहा था?
उन्होंने दावा किया, ”आजाद को कांग्रेस में भी वह सम्मान नहीं मिल रहा था जिसके वे हकदार थे और वह दिन-ब-दिन आरोपों और जवाबी आरोपों का सामना कर रहे थे.” अठावले ने कहा कि आजाद का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा निश्चित तौर पर स्वागत योग्य कदम है। उल्लेखनीय है कि आजाद ने शुक्रवार को प्राथमिक सदस्यता समेत कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपनी नई पार्टी के गठन का ऐलान किया है। 
राहुल गांधी के काम से हैं निराश?
बता दें कि संगठन में बदलाव के साथ ही जी-23 समूह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति की भी मांग की। अगस्त 2020 में सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र के बाद से विद्रोही समूह पार्टी के भीतर लड़ रहा था। आजाद ने कांग्रेस छोड़ने वाले अन्य नेताओं की तरह राहुल गांधी के प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त की और अंततः पार्टी छोड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।