केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- 'आप नेता दोषी ठहराये जाने पर अदालत के खिलाफ मामला दायर करेंगे' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- ‘आप नेता दोषी ठहराये जाने पर अदालत के खिलाफ मामला दायर करेंगे’

रिजिजू ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्हें अदालत ने दोषी ठहराया तो आप नेता

रिजिजू ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्हें अदालत ने दोषी ठहराया तो आप नेता इसके खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ मुकदमा दायर करने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप नेता दोषी ठहराये जाने पर अदालत के खिलाफ एक मामला दायर करेंगे। केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह कथित झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे हलफनामे दाखिल करने के लिए सीबीआई और ईडी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। आप संयोजक के ट्वीट को टैग करते हुए रीजीजू ने लिखा कि केजरीवाल के लिए भ्रष्टाचार कभी मुद्दा नहीं रहा। मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘माफ करिये अन्ना जी (सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे। आपको नहीं पता था कि आपने देश पर इतना बड़ा बोझ डाल दिया है।’’
1681568014 1254145154
अदालत आपको दोषी ठहराती है 
रीजीजू ने केजरीवाल के एक पुराने बिना तिथि वाले एक साक्षात्कार के कुछ अंश भी साझा किए जिसमें उन्होंने कथित तौर पर संकेत दिया था कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हराने के लिए कई बार भ्रष्टाचारियों का पक्ष लेना आवश्यक होता है।कानून मंत्री ने कहा, ‘‘यह उल्लेख करना भूल गया कि यदि माननीय अदालत आपको दोषी ठहराती है तो आप उसके खिलाफ भी मामला दायर करेंगे। कानून को अपना काम करने दें और हमें कानून के शासन में विश्वास करना चाहिए।’’ गौरतलब है कि सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति बनाने और इसे क्रियान्वयन को लेकर पूछताछ के लिए शुक्रवार को केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।