केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने की हवाई अड्डों की सुरक्षा की समीक्षा, यात्रियों के उपद्रव की मिल रही थी शिकायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने की हवाई अड्डों की सुरक्षा की समीक्षा, यात्रियों के उपद्रव की मिल रही थी शिकायत

यात्रियों द्वारा असभ्य आचरण से उड़ानों में अव्यवस्था फैलने की कई शिकायतों के बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय

यात्रियों द्वारा असभ्य आचरण से उड़ानों में अव्यवस्था फैलने की कई शिकायतों के बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को हवाई अड्डों पर सुरक्षा और साजो-सामान व बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बैठक में नागर विमानन मंत्रालय, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि गृह सचिव ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा और साजो-सामान व बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की। अधिकारी ने कहा कि भल्ला को हवाई अड्डों पर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और विमान में यात्रियों के असभ्य आचरण की हाल की घटनाओं के मद्देनजर उठाए गए अतिरिक्त कदमों के बारे में विस्तार से बताया गया।
उल्लेखनीय है कि शंकर मिश्रा नाम के एक यात्री ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। आरोपी को शनिवार को बेंगलुरु से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के 10 दिन बाद पेरिस-दिल्ली की एक अन्य उड़ान के दौरान एक व्यक्ति द्वारा एक महिला सहयात्री की कंबल पर कथित तौर पर पेशाब करने का एक और वाकया सामने आया। आरोपी द्वारा “लिखित माफी” मांगे जाने के बाद कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई। यह घटना छह दिसंबर को एअर इंडिया की उड़ान में ही हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।