केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा असम दौरे पर 7 अक्टूबर से है। जिसे लेकर असम में जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओ के बीच खास उत्साह देखा जा सकता है। इस दौरान आज दोनों नेता नॉर्थ ईस्ट के बीजेपी के सबसे बड़े ऑफिस का उद्घाटन भी करने वाले है। असम बीजेपी को सबसे बड़े कार्यालय की सौगात मिलेगी।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी ऑफिस के उद्घाटन के दौरान रहेंगे मौजूद
वही, गृहमंत्री अमित शाह आज ऑफिस के उद्घाटन के बाद जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान वहां मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद अमित शाह की वहां के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक होने वाली है। इस बारे में बात करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भावेश ने मीडिया को बताया कि दोनों नेता ऑफिस के इनॉग्रेशन के बाद पार्टी की कोर कमेटी की बैठक करने वाले है, जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत होने वाली है।
कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे शाह
इसी के बाद अमित शाह एनई-सैक जाएंगे और उसकी कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे। कहा जा रहा कि शाह पूर्वोत्तर के राज्यों के सीएमओं और डीजीपी के साथ ड्रग्स को लेकर एक मीटिंग करने वाले है। वही, इन सभी चीज़ों के बाद अमित शाह रविवार की सुबह गुवाहाटी के फेमस कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। रविवार की शाम ही अमित शाह दिल्ली वापस लौट जाएंगे।