28 और 29 अगस्त को आयोजित होंगी UGC की 'स्वयं' परीक्षाएं, 12 अगस्त तक होंगे रजिस्ट्रेशन, दिशानिर्देश जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

28 और 29 अगस्त को आयोजित होंगी UGC की ‘स्वयं’ परीक्षाएं, 12 अगस्त तक होंगे रजिस्ट्रेशन, दिशानिर्देश जारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) चाहता है कि ‘स्वयं’ के ऑनलाइन माध्यम से पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों की

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) चाहता है कि ‘स्वयं’ के ऑनलाइन माध्यम से पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों की परीक्षा ली जाए। यूजीसी के मुताबिक विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ये परीक्षाएं अगस्त माह के अंत में करा ली जाएं। जनवरी-अप्रैल 2021 सेमेस्टर के विभिन्न गैर-तकनीकी यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए यह परीक्षा ली जाएंगी।
 ‘स्वयं’ परीक्षा को लेकर यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के लिए नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि ‘स्वयं’ देश भर के सभी छात्रों, वर्किंग प्रोफेशनल्स, लाइफ लॉन्ग लर्नर समेत अन्य सभी लोगों को गैर तकनीकी यूजी और पीजी कोर्सेस उपलब्ध कराता है।
‘स्वयं’ परीक्षा के लिए छात्र 12 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। परीक्षाओं का आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं आयोजित करवाएगी। यूजीसी पहले ही ऐलान कर चुका है कि देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नया बैच 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगा। 
यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि 12 वीं सीबीएसई बोर्ड और अन्य राज्य बोडरें के परिणाम घोषित होने के बाद ही नए बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाए। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन द्वारा जारी किए गए निदेशरें में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि 1 अक्टूबर 2021 से प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नया अकादमिक सत्र शुरू किया जाना चाहिए। इस सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए।
यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि दाखिला प्रक्रिया में खाली बची सीटों को 31 अक्टूबर तक हर हाल में भर लिया जाए। हालांकि विश्वविद्यालय दाखिले से संबंधित दस्तावेज 31 दिसंबर 2021 तक स्वीकार करेंगे। यूजीसी ने अपने निदेशरें में यह भी कहा है कि इंटरमीडिएट सेमेस्टर के छात्रों के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन और मिश्रित मोड में चलाए जाने वाली कक्षाएं जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी शुरू की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।