PAK से हायर एजुकेशन की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को भारत में नहीं मिलेगी नौकरी, UGC और AICTE की चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PAK से हायर एजुकेशन की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को भारत में नहीं मिलेगी नौकरी, UGC और AICTE की चेतावनी

UGC और AICTE ने भारतीय छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के किसी कॉलेज या

पाकिस्तान की किसी संसथान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले भारतीय छात्रों को देश में नौकरी नहीं दी जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने भारतीय छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के किसी कॉलेज या शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन न लें। अगर किसी ने पाकिस्तान से एजुकेशन ली तो देश में नौकरी या अन्य शिक्षा हासिल नहीं कर पाएंगे।
इस सम्बन्ध में यूजीसी और एआईसीटीई की ओर से शनिवार को एक संयुक्त एडवाइजरी जारी की गयी, जिसमें कहा गया कि स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह उच्च शिक्षा के लिए पाकिस्तान न जाएं। पाकिस्तान के किसी कॉलेज या शिक्षण संस्थान में कोई भी भारतीय नागरिक या भारतीय मूल का विदेश नागरिक (OIC) एडमिशन लेना चाहता है तो वह पाकिस्तानी प्रमाण-पत्र के आधार पर भारत में नौकरी या उच्च शिक्षा के योग्य नहीं होगा।
Image
पाकिस्तान से आए प्रवासियों पर लागू नहीं होगा ये नियम
यूजीसी ने यह भी साफ किया है कि जो लोग पाकिस्तान से आए हैं उन पर यह नियम लागू नहीं होगा। पाकिस्तान से आए प्रवासी और उनके बच्चे जिन्हें भारत द्वारा नागरिकता प्रदान की गई है, वह गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद भारत में नौकरी प्राप्त कर सकते है। 
चीन के शिक्षण संस्थानों के सन्दर्भ में जारी हो चुकी ऐसी एडवाइजरी 
यूजीसी और एआईसीटीई ने भारतीय छात्रों के लिए पाकिस्तान से पहले चीन के शिक्षण संस्थानों के संदर्भ में भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी की थी। पिछले साल भी तकनीकी शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव ने इससे संबंधित आधिकारिक सूचना जारी की थी। जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तानी संस्थानों के इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों में दाखिले से पहले यह एनओसी हासिल करनी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।