उदयनिधि स्टालिन के बयान पर मचा बवाल, राम गोपाल यादव ने विवाद पर कह दी ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर मचा बवाल, राम गोपाल यादव ने विवाद पर कह दी ये बड़ी बात

Tamil Nadu: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर बवाल

Tamil Nadu: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें हिन्दू संगठनों की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वहीं बीजेपी इस बयान को लेकर अब पूरे ‘इंडिया’ गठबंधन को ही आड़े हाथों ले रही है। इन तमाम बयानबाजियों के बीच सपा सांसद राम गोपाल यादव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। 
सनातन धर्म को खत्म करने के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी
आपको बता दें कि राम गोपाल यादव से जब उदयनिधि के सनातन धर्म को खत्म करने के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई बयान नहीं देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि ‘धर्म के बारे में अगर कोई कुछ कहता है तो ये उस व्यक्ति का विचार निजी होता है। किन परिस्थितियों में…क्यों ये बयान दिया गया या फिर कभी भी कोई बयान आता है किसी का तो बिना उसके गहराई में गए हुए, बिना उसका पता किए हुए उस पर भी कोई अगर बयान देता है वो भी आखिर में कष्टदायी होती है.’
व्यक्ति को किसी धर्म या विचारों के खिलाफ नहीं देना चाहिए-राम गोपाल
सपा नेता ने कहा कि उन्होंने उदयनिधि के बयान को नहीं देखा है।वो बाहर थे, इसलिए उन्होंने नहीं देखा कि उदयनिधि का क्या बयान है। राम गोपाल यादव ने कहा कि ‘कई बार एक आदमी कहता है। दूसरा सुनता और तीसरे से कहता है, तो उसकी भाषा में अंतर हो जाता है, इसलिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता, कोई भी बयान, किसी भी व्यक्ति को किसी धर्म या विचारों के खिलाफ नहीं देना चाहिए। 
ये पूरा विवाद उदयनिधि के उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से कर दी थी और कहा था कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।