Twitter Layoffs: Elon Musk का बड़ा ऐक्शन, ट्विटर के 50 % कर्मचारियों को नौकरी से निकाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Twitter Layoffs: Elon Musk का बड़ा ऐक्शन, ट्विटर के 50 % कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने आखिरकार अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. एलोन मस्क ने दिया

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने आखिरकार अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. एलोन मस्क ने दिया  बड़ा झटका , ट्विटर के 50 % कर्मचारियों को नौकरी से निकाला।  शुक्रवार को कंपनी की तरफ से छंटनी के तीन तरह के ईमेले भेजे गए हैं. बताते हैं कि कंपनी ने भारत में कई विभागों की पूरी टीम को बर्खास्त कर दिया है. कंपनी की तरफ से ये भी बताया जा रहा है कि अब सोमवार को ट्विटर के दफ्तर खुलेंगे. इसके साथ ही कंपनी ने सभी बैज एक्सेस अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिए हैं.
एलन मस्क के ट्विटर पर टेकओवर के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही कंपनी में बड़ी छंटनी हो सकती है। अब ये अटकलें सच साबित हो रही हैं. कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ईमेल भेजकर बताया है कि उनकी नौकरी रहेगी या नहीं, इसकी सूचना उन्हें मेल के जरिए दी जाएगी. ट्विटर ने अपने मेल के जरिए कर्मचारियों से कहा, ‘अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्ते में हैं तो घर वापस जाएं।
कर्मचारियों को मेल के जरिए दी जाएगी जानकारी
ट्विटर ने कंपनी के कर्मचारियों को शनिवार को कार्यालय आने पर रोक लगा दी है. साथ ही उन्हें बताया गया है कि उन्हें हायर किया जाएगा या नहीं, इसकी जानकारी मेल से ही दी जाएगी. अगर किसी ट्विटर कर्मचारी की नौकरी सुरक्षित है, तो उसे कंपनी के ईमेल पर एक संदेश मिलेगा। वहीं, जिन लोगों को नौकरी से निकाला गया है, उन्हें उनकी निजी ईमेल आईडी के जरिए एक संदेश भेजा जाएगा. इस मेल के मिलने के बाद से कंपनी के कर्मचारियों में बेचैनी और अनिश्चितता का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।