Turkey Earthquake: जान जाए पर कश ना जाए, मौत के करीब तक पहुंचे शख्स के कश की तस्वीर वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Turkey Earthquake: जान जाए पर कश ना जाए, मौत के करीब तक पहुंचे शख्स के कश की तस्वीर वायरल

तुर्की में आए भूकम्प ने सभी को हिला कर दिया है। जहाँ की तस्वीरें लगातार सामने आ रही

तुर्की में आए भूकम्प ने सभी को हिला कर दिया है। जहाँ की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं, हाल ही में ऐसी तस्वीर  सामने आयी। जिसे देखकर सभी हैरान रह गए वायरल हो रही तस्वीर  में देखा जा सकता है कि 1 शख़्स ज़िंदगी और मौत के बीच अटका हुआ जहाँ लगभग 72 घंटे बाद उसका रेस्क्यू किया गया वायरल हो रही तस्वीर में यह देखा गया है जान जाए पर कश ना जाए।  शख़्स को सिगरेट के कश लेते हुए तस्वीर  में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है
ज़िंदगी और मौत के बीच अटके शख्स का नहीं छूटा कश 
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने इस मामले में एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किए गये वीडियो के मुताबिक मलबे से रेस्क्यू किए गये एक व्यक्ति को जब बचाव दल ने मलबे से निकाला तो वह सिगरेट पी रहा था। बचावकर्मियों के मना करने के बावजूद उन्होंने अपनी सिगरेटी पीनी नहीं छोड़ी। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
1675935287 unnamed (1) 
सुरक्षित रूप से शख्स का रेस्क्यू किया गया 
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सेना कमान के इंजीनियरिंग बटालियन के बचाव दल ने गुरुवार सुबह हमारे नागरिक सोनर तुएतेकिन को आदियामन उमुट अपार्टमेंट में सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य पूर्व के इन दोनों देशों में आए भूकंप ने कुल 15,000 लोगों की जान ले ली। वहीं, एक अनुमान के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि यहां पर कुल 60 हजार से अधिक लोग घायल हुए होंगे। 
1675935299 2023 02 08t053214z 1750135887 rc2s6z9gg6b6 rtrmadp 3 turkey quake 1
लगातार बढ़ रही है घायलों की संख्या 
दोनों ही देशों की सरकारों से मिले आखिरी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक तुर्कि में 12,391 लोगों की इस भूकंप में मौत हुई है जबकि 62,914 घायल हो गए हैं। वहीं, सीरिया में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,486 हो गया, जबकि यहां घायलों की संख्या 5,247 बताई जा रही है। जो कि लगातार बढ़ती जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।