तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में शीजान मोहम्मद खान की रिमांड 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
बता दें तुनिषा की खुदकुशी के बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस लगातार शीजान से पूछताछ कर रही है। बताया जा रही है की शीजान को कुछ दिन और पुलिस के साथ बिताने पड़ सकते है। इस बीत शीजान की दूसरी गर्लफ्रेंड को लेकर खुलासा हुआ है।
शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड?
जिस सीक्रेट गर्लफ्रेंड की वजह से तुनिषा बेहद परेशान थी उसका खुलासा धीरे धीरे हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक शीजान ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के चैट्स डिलीट कर दिए थे। शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड टीवी सीरियल एक्ट्रेस है और वह मुंबई की रहने वाली है। छानबीन के दौरान पुलिस को 250 पन्नों के व्हाट्सएप चैट्स मिले हैं। लेकिन इसकी स्टडी और एनालिसिस बाकी है। तुनिषा की मौत का खुलासा करने के लिए पुलिस ने जून महीने से लेकर अब तक के चैट्स रिकवर किए हैं।
शूटिंग के दौरान लगाई थी तुनिषा ने लगाई फांसी
बता दें कि तुनिषा शर्मा की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में अपनी एक्टिंग से लोगों की दिल जीत चुकी थी तुनिषा।
24 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं शीजान पर तुनिषा की मां ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस शीजान से लगातार पूछताछ कर रही है।