चुनाव से एक साल पहले त्रिपुरा CM बिप्लब देव ने दिया इस्तीफा, जल्द चुना जाएगा नया सीएम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनाव से एक साल पहले त्रिपुरा CM बिप्लब देव ने दिया इस्तीफा, जल्द चुना जाएगा नया सीएम

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल सत्यदेव नारायण

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को सौंप दिया है। शनिवार को बिप्लब कुमार देव के अचानक इस्तीफे की खबर ने राष्ट्रीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। बता दें कि देव की छवि त्रिपुरा में बड़े बीजेपी नेता के तौर पर रही है।
इस्तीफा देने के बाद बिप्लब देव ने कहा 
1652528297 trr3
 बता दें कि इससे पहले सीएम देव ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी।माना जा रहा है पार्टी नेतृत्व के इशारे पर ही बिप्लब कुमार देव ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उनकी जगह अब नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होगी। मीड़िया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्तीफा देने के बाद बिप्लब देव ने कहा कि, मेरे लिए पार्टी सबसे ऊपर है। संगठन हित में मैंने सीएम पद से इस्तीफा दिया है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे निभाऊंगा। उन्होंने इस दौरान कहा कि उनकी पीएम मोदी से भी बात हुई है।
 मीटिंग में होगा नए सीएम का फैसला 
1652528235 trp2
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम त्रिपुरा में बीजेपी विधायकों की मीटिंग होगी जिसमें नए सीएम के नाम पर फैसला होगा। बीजेपी नेतृत्व की तरफ से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े प्रेक्षकों के तौर पर बैठक में शामिल होंगे।
मालूम हो कि अगले साल त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव हैं और बिप्लब कुमार देव का इस्तीफा राज्य में बीजेपी के एक और प्रयोग के तौर पर देखा जा रहा है। बीजेपी  इससे पहले चुनाव से पहले सीएम बदलने का प्रयोग गुजरात, कर्नाटक और उत्तराखंड में कर चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।