पूरा हुआ स्वदेशी कोवैक्सीन के अंतिम फेज का ट्रायल, कोरोना के डेल्टा स्वरुप पर भी 65.2% असरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूरा हुआ स्वदेशी कोवैक्सीन के अंतिम फेज का ट्रायल, कोरोना के डेल्टा स्वरुप पर भी 65.2% असरदार

कोरोना महामारी से चल रही जंग के बीच भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक

कोरोना महामारी से चल रही जंग के बीच भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे और अंतिम चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है और इसके नतीजे भी जारी कर दिए हैं। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने कहा कि उसने कोवैक्सीन के लिए अंतिम फेज यानी फेज-3 के डेटा का विश्लेषण कर लिया है और उनकी बनाई कोवैक्सीन कोरोना के गंभीर मरीजों और डेल्टा वेरिएंट के मरीजों पर असरदार पाई गई है। 
निर्माता कंपनी भारत बायोटेक द्वारा जारी परिक्षण के डेटा के मुताबिक, फाइनल चरण के ट्रायल में स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन कोरोना के खिलाफ 77.8 फीसदी प्रभावी पाई गई है। वहीं, दुनिया भर में नया टेंशन देने वाले खतरनाक डेल्‍टा वेरिएंट के खिलाफ यह टीका 65.2 फीसदी असरदार पाया गया है। प्री-प्रिंट डेटा का हवाला देते हुए कंपनी ने कहा कि उनकी कोवैक्सीन सिम्पटोमैटिक कोरोना मरीजों के खिलाफ 77.8 फीसदी कारगर है। 
बताते चलें कि कोवैक्सिन कोरोना के गंभीर मरीजों के खिलाफ 93.4 फीसदी प्रभावी है। वहीं, कोरोना के डेल्ट वेरिएंट्स के खिलाफ यह 65.2 फीसदी कारगर है।  भारत बायोटेक ने 130 कोरोना के पुष्ट मामलों पर ये ट्रायल किया है। कंपनी ने कहा कि असिम्पटोमैटिक कोरोना मरीजों के खिलाफ कोवैक्सिन 63.6 फीसदी असरदार है। भारत बायोटेक के मुताबिक, कोवैक्सीन का ट्रायल देश के 25 अलग-अलग अस्पतालों में किया गया था। इसमें करीब 25800 वॉलंटियर्स शामिल हुए थे, जो 18 से 98 साल के आयु वर्ग के थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।