Traffic police video: सोशल मीडिया पर आपको कई ऐसी वीडियो (Traffic police video) दिख जाएगी जिसे देखने के बाद आपका दिन तो बन ही जाएगा। कई लोग सोशल मीडिया पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन करके वायरल हो जाते है। तो वहीं कुछ लोग अपनी डांस की वीडियो से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने भी वीडियो को शेयर किया है।
यहां देखें वायरल वीडियो
This cop proves that there is NO such thing as boring work.
It is whatever you choose to make of it.#MondayMotivation
— anand mahindra (@anandmahindra) July 29, 2024
Courtesy : @anandmahindra)
आपने सड़क पर ट्रैफिक पुलिसवालों को देखा होगा, जो अपना काम करते हुए नज़र आते हैं। मगर सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिसवाले का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे, वाह! क्या अंदाज है। वीडियो (Traffic police video) में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिसवाला काफी यूनिक तरीके से और डांस करते हुए ट्रैफिक का संचालन कर रहा है। यहीं वजह रही कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो (Traffic police video) को एक्स पर आनंद महिंद्रा ने खुद शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इस पुलिसवाले ने यह साबित कर दिया कि बोरिंग काम जैसी कोई चीज़ नहीं होती। आप जो भी करना चाहें, कर सकते हैं।’ इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- काम आपको खुश और सफल बनाता है। वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा- गजब का जुनून है यार अपने काम के प्रति।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।