Top5 News: नीरज चोपड़ा ने World Athletics Championships में लहराया जीत का परचम, पीएम मोदी ने दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Top5 News: नीरज चोपड़ा ने World Athletics Championships में लहराया जीत का परचम, पीएम मोदी ने दी बधाई

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र

World Athletics Championships में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लहराया जीत का परचम, पीएम मोदी ने दी बधाई
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है । चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैम्पियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता । 
स्मृति ईरानी की बेटी के समर्थन में उतरीं शिवसेना सांसद, अवैध बार चलाने के आरोप पर दिया बड़ा बयान 
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी अवैध रूप से बार चलाने के आरोपों को लेकर घिरी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के समर्थन में उतरी हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस जोइश इरानी के मामले को लेकर भाजपा पर हमलावर है, वहीं शिवसेना एमपी ने कहा कि 18 वर्षीय को खलनायक नहीं बनाना चाहिए। शिवसेना सांसद का यह ट्वीट तब आया है, जब स्मृति ईरानी ने सभी आरोपों का खंडन किया है। 
ईडी के रडार पर ममता सरकार में मंत्री की एक और सहयोगी , BJP ने लगाए गंभीर आरोप 
पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में एक्टर-मॉडल अर्पिता मुखर्जी के बाद यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मोनालिसा दास ईडी की रडार पर हैं। ईडी को मुखर्जी के फ्लैट से 20 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे। ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मंत्री को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 
मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव के नतीजों से BJP अलर्ट, छत्तीसगढ़ में नेतृत्व संकट बड़ी चुनौती
मध्य प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव नतीजों को लेकर भाजपा सतर्क हो गई है। छत्तीसगढ़ में पार्टी पहले ही नेतृत्व के संकट से जूझ रही। दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं।दोनों राज्यों में संभावित कुछ संगठनात्मक व प्रशासनिक बदलाव किए जाने की भी संभावना है ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज जम्मू दौरा, 2000 शहीदों के परिवार को करेंगे सम्मानित
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू  के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां रक्षा मंत्री जम्मू स्थित मिलिट्री कमांडर्स से मुलाकात करेंगे और कारगिल युद्ध के शहीदों  को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ वह फॉरवर्ड लोकेशन का दौरा कर ऑपरेशनल तैयारियों का भी जायजा लेंगे‌.  कार्यक्रम में देश के लिए मर मिटने वाले 2000 शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।