TOP 5 : देश में कोरोना का खतरा दिन पर दिन बढ़ रहा, WHO ने दी चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TOP 5 : देश में कोरोना का खतरा दिन पर दिन बढ़ रहा, WHO ने दी चेतावनी

कोरोना के इस नए वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखते हुए WHO ने इसे ओमिक्रॉन

1 ओमीक्रॉन दुनिया के लिए बन रहा है खतरा ,लगातार बढ़ रही चिंता 
   
कोरोना के इस नए वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखते हुए WHO ने इसे ओमिक्रॉन नाम दिया है। यह कोरोना का अब तक का सबसे अधिक म्यूटेशन करने वाला वैरिएंट माना जा रहा है। यही वजह है कि वैज्ञानिक इसे ‘डरावना’ बता रहे हैं।साथ ही साथ जो बाइडन ने लोगों को सलाह दी है कि इस वेरिएंट को चिंता का कारण मानना चाहिए न कि घबराने का कारण।
2 ट्विटर को मिला नया भारतीय सीईओ ,एलन मस्क ने जताई खुशी
एलन मस्क ने सोमवार को ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी की सीईओ के तौर पर चुने गए भारत के पराग अग्रवाल को शुभकानाएं दीं और कहा, भारतीय प्रतिभा का फायदा अमेरिका को मिल रहा है।दरअसल स्ट्राइप कंपनी के कोफाउंडर और सीईओ पैट्रिक कोलेजन ने ट्वीट के जरिए पराग अग्रवाल को शुभकामनाएं दीं और इसी के जवाब में एलन मस्क ने कहा कि अमेरिका को भारतीय प्रतिभाओं का फायदा मिल रहा है। ।
3 विरोध के बीच विपक्ष कर सकता है शीतकालीन सत्र का बहिष्कार , जल्द किया जाएगा मंथन 
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्षी एकजुटता में दरार दिखने के बाद कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष अब अलग रणनीति आजमा सकता है। कई मुद्दों पर सरकार को घेरने को आतुर विपक्ष की संसद में अब क्या रणनीति होगी, इस पर आज मंथन होगा। वहीं जानकारी के अनुसार इस मामले से परिचित लोगों ने कहा कि आज यानी मंगलवार सुबह विपक्षी दलों की बैठक है। विपक्षी दलों की बैठक में जारी विरोध प्रदर्शन और कार्यवाही बाधित करने के साथ-साथ शेष शीतकालीन सत्र का बहिष्कार करने के विकल्पों चर्चा की जाएगी।
4 कांग्रेस और TMC में बड़ी खींचतान , कांग्रेस नेता ने कहा TMC खेल रही डबल गेम
कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के रवैये को लेकर उन पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि टीएमसी डबल गेम खेल रही है। पिछली बार संसद सत्र के दौरान वो कांग्रेस के साथ थी। इस बार भी ऐसा ही होना था लेकिन वो दूर चली गई है। उन्‍होंने ये भी आरोप लगाया कि ममता के भतीजे को ईडी ने काल किया था, जिसके बाद ममता की भाजपा से डील हुई और उनके भतीजे को छोड़ दिया गया। 
5 दिसंबर के महीने में उत्तर भारत में बढ़ सकती है ठंड , बारिश के है आसार
 30 नवंबर के बाद मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 30 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत को प्रभावित करने की संभावना है। उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है, जिसके चलते ठंड बढ़ सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में देखने को मिलेगा। यानी इन राज्यों के कुछ इलााकों में गरज के साथ बारिश की प्रबल संभावना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।