1 इराक में श्रीलंका जैसे हालात, संसद पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा
इराक में अब श्रीलंका जैसा विरोध देखने को मिल रहा है। बगदाद में बुधवार को आक्रोशित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन पर कब्जा कर लिया अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर प्रदर्शनकारी इराकी शिया लीडर मुक्तदा अल सदर के समर्थक है। प्रदर्शनकारी ईरान समर्थित पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के लिए पूर्व मंत्री और पूर्व प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद शिया अल-सुदानी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं।
2 स्वतंत्रता दिवस पर 3 तरह के हमलों का अलर्ट, क्या POK का है हाथ शामिल ?
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट है। खास बात यह है इस बार तीन तरह का खुफिया अलर्ट है, जिसके आधार पर सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं। दरअसल इस बार सुरक्षा एजेंसियों को स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलग-अलग तरह के संभावित खतरे से सतर्क रहने को कहा गया है।
3 कैश क्वीन अर्पिता मुखर्जी के नए ठिकाने पर नोट गिनने में लगे 10 घंटे, टॉयलेट में मिला छुपा खज़ाना
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को टीचर भर्ती घोटाले में कोलकाता के आसपास तीन जगहों पर फिर छापेमारी की स दौरान अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित एक और फ्लैट से ईडी को करीब 29 करोड़ कैश (28.90 करोड़ रुपए) और 5 किलो सोना मिला ईडी की टीम को ये पैसा गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा. चौंकाने वाली बात ये है कि अर्पिता ने ये पैसा फ्लैट के टॉयलेट में छिपा रखा था।
4 राजस्थान के हनुमानगढ़ में सांप्रदायिक तनाव, कर्फ्यू लगाने के बाद अब इंटरनेट सेवा बंद
राजस्थान के हनुमानगढ़ में गोकशी को लेकर सांप्रदायिक तनाव फैल गया। इसके बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया और इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी। बताया जा रहा है हनुमानगढ़ में ये झड़प गौ हत्या को लेकर हुई दरअसल, हनुमानगढ़ के चिड़िया गांधी में ईद पर गोकशी का मामला सामने आया था. हालांकि, शुरुआत में प्रशासन का कहना था कि गांव में गोकशी नहीं हुई है हालांकि, बाद में पुलिस ने मौके पर मिले मांस की जांच के लिए लैब भेजा था। FSL रिपोर्ट में गोकशी की पुष्टि हुई है।
5 सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी कहा मनी लॉन्ड्रिंग ने आतंकवाद और ड्रग ट्रैफिकिंग को बढ़ावा दिया, यह जघन्य अपराध से कम नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) केस में अपने फैसले में कहा कि गंभीर अपराध से निपटने के लिए कड़े कदम जरूरी हैं। मनी लॉन्ड्रिंग ने आतंकवाद को भी बढ़ावा दिया है, यह आतंकवाद से कम जघन्य अपराध नहीं है। कोर्ट ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग न केवल एक राष्ट्र के सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने को प्रभावित करता है, बल्कि आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों को भी बढ़ावा देता है।