TOP 5 NEWS : पटना में 23 से 25 अगस्त तक धारा 144 लागू, धरना-प्रदर्शन पर भी लगी रोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TOP 5 NEWS : पटना में 23 से 25 अगस्त तक धारा 144 लागू, धरना-प्रदर्शन पर भी लगी रोक

बिहार की राजधानी पटना में 23 से 25 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है। शहर

1 कबीर मठ के पुजारी पर लगा रेप का आरोप, नौकरी के बहाने बुलाया था आश्रम ! 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक पुजारी पर रेप का केस दर्ज हुआ है. पीड़ित महिला ने आरोपी बाबा पर कई गंभीर आरोप लगाए है पीड़िता की माने तो बाबा ने नौकरी देने के बहाने आश्रम बुलाया था और वहीं पर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया बाबा की पहचान कबीर मठ के पुजारी शांति दास के रूप में हुई है। 
2 पटना में 25 अगस्त तक धारा 144 लागू; धरना-प्रदर्शन पर रोक
बिहार की राजधानी पटना में 23 से 25 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है। शहर के डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान, बेली रोड और बोरिंग रोड इलाके में तीन दिनों तक धरना-प्रदर्शन पर रोक रहेगी। गर्दनीबाग को छोड़कर किसी भी शहरी इलाके में धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। सोमवार को शिक्षक भर्ती को लेकर हुए हंगामे के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
3 चीन पर फिर भड़के ऋषि सुनक, भारत से संबंधों को लेकर कही ये अहम बात 
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने कहा कि वे भारत और ब्रिटेन के संबंधों में बदलाव लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे दोनों देशों के बीच संबंधों को ‘टू वे’ बनाना चाहते हैं, ताकि यूके छात्र और कंपनियां आसानी से भारत पहुंच सकें। ऋषि सुनक सोमवार को उत्तरी लंदन में कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (सीएफआईएन) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  
4 MP में अभी नहीं थमेगी बारिश, 39 जिलों में अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश के कहर के बीच प्रशासन ने नदियों के बढ़ते जलस्तर से निपटने और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अतिवर्षा और प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढ़ने, बांधों के भर जाने के कारण बाढ़ की स्थिति से निपटने की व्यापक तैयारियां की गईं हैं।
5 ‘गालीबाज’ महिला को मिल गई है सजा, हम नहीं लेंगे कोई एक्शन,सोसाइटी का फैसला 
नोएडा के जेपी विश टाउन सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली गलौज करने वाली महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना  हुआ है. जहां एक तरफ कोर्ट ने आरोपी महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।