1 PM मोदी ने अपने सोशल मीडिया पेजों की डीपी पर लगाया तिरंगा, देशवासियों से भी ऐसा करने को कहा
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा के लिए तैयार है, जो हमारे तिरंगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।’
2 रांची में चार दिनों में तीसरी बार मिली धमकी कहा 20 लाख दो, नहीं तो रांची एयरपोर्ट बम से उड़ा देंगे
झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी सोमवार को दी गई। इस बार भी एयरपोर्ट के एक अधिकारी के नंबर पर टेक्स्ट मैसेज से धमकी भेजी गई।मैसेज में लिखा गया है कि यदि 20 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
3 राजस्थान में 3 अगस्त से लौट सकता है मानसून , जयपुर समेत इन जगहों पर होगी धमाकेदार बारिश
राजस्थान में पहले दौर की बारिश खत्म हो चुकी है। इस साल नए रिकॉर्ड बनाने वाली जुलाई की बारिश पर तीन दिनों का लाइट ब्रेक लगा है। संभावना है कि तीन अगस्त से मॉनसून फिर ऐक्शन मोड में आएगा।मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि पूर्वी राजस्थान में 3 अगस्त से तेज बारिश देखने को मिलेगी। वहीं फिलहाल बारिश धीमी होने के कारण राज्य में उमस बढ़ गई है।
4 हर-हर शंभू गाने वाली फरमानी नाज के समर्थन में आया यह मुस्लिम संगठन करेगा सम्मानित
हर-हर शंभू’ गाने वाली फरमानी नाज का कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने विरोध किया तो अब कुछ उसके समर्थन में उतर आए हैं। उत्तर प्रदेश के देवबंद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा कि हम उनके भजन उनके गाने का समर्थन करते हैं और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जल्द ही फरमानी नाज को सम्मानित करेगा।
5 ‘…अब कच्चा ही खाना पड़ेगा’, संसद में कच्चा बैगन चबाने लगीं TMC सांसद काकोली घोष !
संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और इस सत्र के दौरान विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर है। सत्र के चालू सत्र के दौरान सदन में अलग-अलग तरह का नजारा देखने को मिल रहा है। सत्र की शुरुआत में ही कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से राष्ट्रपति को लेकर आए बयान पर घमासान मचा तो सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी का विवाद भी सुर्खियों में रहा।