TOP 5 NEWS : AAP पार्टी अपने ही मंत्रियों से नहीं कर पा रही संपर्क, CM केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TOP 5 NEWS : AAP पार्टी अपने ही मंत्रियों से नहीं कर पा रही संपर्क, CM केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

1 नोएडा में ‘गालीबाज’ महिला को कोर्ट से मिली जमानत, गार्ड से की थी बदसलूकी 
नोएडा की एक सोसाइटी में सुरक्षा गार्डों को गाली देने और उनके साथ बदसलूकी करने वाली महिला को जमानत मिल गई है। गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद महिला को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. यह घटना नोएडा के सेक्टर 128 में जेपी विशटाउन सोसाइटी की है। 
2 जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, नौशेरा में एक पाकिस्तानी आतंकी पकड़ा गया
भारतीय सेना ने बीते 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया, जबकि विस्फोट में दो की मौत हो गई। नौशेरा के झंगर सेक्टर में तैनात जवानों ने 21 अगस्त को तड़के एलओसी पर 2-3 आतंकियों की गतिविधि देखी। 
3 खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच AAP के कई विधायक ‘संपर्क’ से बाहर, CM केजरीवाल ने बुलाई है बैठक 
दिल्ली में मचे सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी के कई विधायकों के संपर्क में न होने की बात सामने आ रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। ता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आज 11 बजे विधायक दल की बैठक होनी है। 
4 ‘टीपू सुल्तान को गुंडा कहा तो जुबान काट लेंगे’, कर्नाटक में BJP नेता को मिली धमकी 
कर्नाटक के शिवमोगा से विधायक और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा को धमकी मिली है. ईश्वरप्पा ने इसकी शिकायत पुलिस ने कराई है। ईश्वरप्पा के मुताबिक, उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने टीपू सुल्तान को ‘मुस्लिम गुंडा’ कहा तो उनकी जुबान काट ली जाएगी। शिवमोगा में स्वतंत्रता दिवस पर सावरकर और टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर जमकर विवाद हुआ था. इसके बाद यहां कुछ युवकों ने हिंदू युवक पर चाकू से हमला कर दिया था। 
5 प्रेम प्रकाश को ED ने किया गिरफ्तार, घर से मिली दो AK-47 
अवैध खनन मामले में रांची में बुधवार को ईडी की छापेमारी के बाद प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है। सीएम हेमंत सोरेन के करीबी कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश के घर से कल दो एके 47 बरामद किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।