TOP 5 NEWS 11 DECEMBER : आज की 5 बड़ी खबरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TOP 5 NEWS 11 DECEMBER : आज की 5 बड़ी खबरें

देश में ओमीक्रॉन के नौ और केस मिले हैं जिससे देश में कोरोना के नए वैर‍िएंट के मामलों

1 भारत में बढ़े ओमीक्रॉन के मामले ,महाराष्ट्र में समाने आए 7 ओमीक्रॉन केस 
देश में ओमीक्रॉन के 10 और केस मिले हैं जिससे देश में कोरोना के नए वैर‍िएंट के मामलों की संख्‍या बढ़कर 33 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दो मामले गुजरात के जामनगर में जबकि सात नए केस महाराष्‍ट्र में पाए गए हैं। मुंबई में तीन नए केस, पिंपरी चिंचवड़ में चार केस पाए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 17 हो गए हैं।
2 दिल्ली बोडर्स खाली कर रहे किसान ,घर वापसी की तैयारियां शुरू 
आंदोलन को स्थगित करने के ऐलान के बाद दिल्ली-एनसीआर के चारों बार्डर से शनिवार से प्रदर्शनकारियों की आधिकारिक वापसी शुरू हो गई है। शनिवार सुबह से ही किसान प्रदर्शनकारियों की गाड़ियों के काफिले निकल रहे हैं। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के चारों बार्डर (सिंघु,  शाहजहांपुर, टीकरी और गाजीपुर) से किसानों की वापसी शुरू हो गई है।  
3 दिल्ली का प्रदूषण फिर पंहुचा गंभीर श्रेणी में ,रविवार तक फिर खुली हवा में सांस लेना होगा मुश्किल 
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति फिर बिगड़ गई है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 310 है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को खासतौर से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। 
4 CDS बिपिन रावत के बाद सरकार कर रही दूसरे CDS को चुने की तैयारियां ,नरवणे को मिल सकता है मौका 
सरकार ने जनरल बिपिन रावत की जगह देश के नए चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति प्रकिया शुरू कर है। सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने अंदरूनी सलाह मशविरे के साथ इस दिशा में शुक्रवार को अनिवार्य कागजी प्रकिया की पहल को आगे बढ़ा दिया। इस प्रक्रिया के अगले चरण में नए सीडीएस के लिए संभावित नामों का पैनल तैयार किए जाने के संकेत हैं।
5 मिज़ोरम में आया तीव्रता 3.7 का भूकंप , आइजोल में भूकंप का झटके महसूस किए गए 
मिजोरम के आइजोल में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई। नेशनल सेंटर फार सिस्मोलाजी ने यह  जानकारी दी। ट्विटर पर एनसीएस ने बताया कि 3.7 की तीव्रता का भूकंप 11 दिसंबर को 10 किमी की गहराई पर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।