Top 10 News : PM मोदी ने इन 3 सेक्टर में बताई सबसे ज्यादा नौकरियां, जानिए कौन से वो सेक्टर ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Top 10 news : PM मोदी ने इन 3 सेक्टर में बताई सबसे ज्यादा नौकरियां, जानिए कौन से वो सेक्टर ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को आयोजित रोजगार मेले में एक तरफ जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51

1  PM मोदी ने नौकरियों के लिए 3 सेक्टर पर्यटन, दवा और खाद्य प्रसंस्करण में बताई सबसे ज्यादा संभावनाएं
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को आयोजित रोजगार मेले में एक तरफ जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51 हजार नव-नियुक्त कर्मियों को नियुक्त पत्र दिए तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेज वृद्धि की तरफ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि खासतौर पर पर्यटन, दवा और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ने का अनुमान है और इन क्षेत्रों में नौकरियों के ज्यादा अवसर पैदा होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इन तीन सेक्टरों के अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। 
2 शिमला में  लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना, टेंपरेरी शेल्टर होम में रहने को मजबूर 
 शिमला के फागली इलाके में हुए भीषण भूस्खलन की वजह से कई घर मलबे की चपेट में आ गए। इस हादसे में पांच लोगों की जान गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। इस घटना में आसपास बने घरों की बिजली और पानी सुविधा बाधित हो गई। बता दें शिमला Shimla में 13-14 अगस्त के दरमियानी रात हुई बारिश ने यहां के बाशिंदों को वह दर्द दिया, जो जीवन भर उनके साथ रहेगा। बारिश की वजह से हुई भीषण तबाही में कई लोगों की जान चली गई, तो कई लोगों ने अपने आशियाने खो दिए। 
3 Chandrayaan-3: पानी की खोज कर रहा चंद्रयान-3, ऑक्सीजन के अलावा मिली और भी बहुत चीजें 
चांद पर सल्फर ऑक्सीजन और एल्युमिनियम समेत कई तत्व मिले हैं जो वहां पानी की खोज के लिए इसरो के दावे को और मजबूती देता है। अगर चांद पर हाइड्रोजन मिलता है तो वो अब तक की सबसे बड़ी खोज होगी। 
बता दें  Chandrayaan 3 चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग के बाद से चंद्रयान 3 कई नई खोजें कर रहा है। चांद की फोटो के अलावा यान नई जानकारियां भी भेज रहा है।
4 महाराष्ट्र के  पिंपरी-चिंचवड़ में बिजली की दुकान में लगी आग, चार लोगों की जलकर मौत
जानकारी के अनुसार आग आज सुबह करीब 5 बजे एक आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित एक बिजली की दुकान में लगी थी जिसने देखते ही देखते इमारत के कई तल को अपनी चपेट में ले लिया। दरअसल, पूणे के पिंपरी-चिंचवड़ स्थित पूर्णानगर इलाके में एक दुकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। 
5 भद्रा, ऊपर से राहुकाल, रक्षाबंधन पर इस अशुभ घड़ी में बिल्कुल न बांधें राखी 
रक्षाबंधन के त्योहार पर आज भद्रा का साया रहेगा। शास्त्रों में भद्रा काल में भाई को राखी बांधना वर्जित माना गया है. कहते हैं कि इस अशुभ घड़ी में भाई को राखी बांधने से उसके जीवन में संकट आने लगते हैं। इस बार भद्रा काल के साथ राहुकाल भी रक्षाबंधन के त्योहार में खटास डालने वाला है। ज्योतिषविद अरुणेश कुमार शर्मा का कहना है कि आज भद्रा काल के बीच राहुकाल भी लगेगा।  बता दें  इस अशुभ घड़ी में भाई को राखी बांधने की गलती बिल्कुल न करें। 
6 रक्षाबंधन पर DMRC ने लोगों को दी बड़ी रहत, सहायता के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर होंगे गार्ड
रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहम फैसला लिया है. मेट्रो ने रक्षाबंधन के मौके पर ट्रेनों के 106 फेरे अतिरिक्त लगाने का फैसला किया है। इस बाबत सिलसिलेवार पोस्ट में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी दी। मेट्रो ने कहा 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो अपने कॉरिडोर पर लगभग 106 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। 
7 चीन की नापाक हरकत का भारत ने दिया जवाब, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहीये बातें ?
चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब चीन ने आधिकारिक नक्शा जारी कर अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को अपना हिस्सा बताया है। चीन की इस हरकत पर भारत ने फटकार लगाई है। इस नक्शे के जारी होने के बाद भारत में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है। कांग्रेस, एआईएमआईएम समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के नक्शे को गंभीर मुद्दा बताया है। 
8 इंडिया गठबंधन ने जारी किया मुंबई बैठक का शेड्यूल, जानें कब कहा होगी मीटिंग 
 इंडिया गठबंधन ने मुंबई में होने जा रही विपक्षी पार्टियों की बैठक का पूरा शेड्यूल जारी किया है. ये बैठक 31 अगस्त-1 सितम्बर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होनी है। बुधवार शाम चार बजे महा विकास अघाड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें बैठक के बारे में जानकारी दी जाएगी। 
9 सलाखों के पीछे भी कैदियों के संवैधानिक अधिकार रहने चाहिए  बरकरार, तिहाड़ जेल को लेकर बोला दिल्ली HC 
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सलाखों के पीछे भी कैदियों के मूल संवैधानिक अधिकार बरकरार रहते हैं। कोर्ट ने तिहाड़ जेल में कैदियों रहने की स्थिति का गहनता से निरीक्षण करने के लिए वकीलों की चार सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। कमेटी जेल परिसर में पेयजल, स्वच्छता और शौचालयों के रखरखाव की स्थिति का निरीक्षण करेगी। 
10 PM मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, अमित शाह ने शेयर किया वीडियो
रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। बता दें पीएम मोदी ने रक्षाबंधन व ओणम के पावन अवसर पर देश की माताओं-बहनों को बड़ा तोहफा दिया। अब गैस सिलेंडर की कीमतों में सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब 400 रुपये हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।