Top 10 News : उत्तराखंड से लेकर राजधानी तक बढ़ रहे डेंगू के केस, जानिए कितनी हुई मरीजों की संख्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Top 10 news : उत्तराखंड से लेकर राजधानी तक बढ़ रहे डेंगू के केस, जानिए कितनी हुई मरीजों की संख्या

उत्तराखंड में एक ओर जहां डेंगू के मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है। वहीं देहरादून

1 उत्तराखंड से लेकर राजधानी तक बढ़ रहे डेंगू के केस, जानिए कितनी हुई मरीजों की संख्या 
उत्तराखंड में एक ओर जहां डेंगू के मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है। वहीं देहरादून में डेंगू के मरीज की संख्या सबसे ज्यादा 418 है। जिसने सभी की चिंताएं बढ़ा दी है। आपको बतादें उत्तराखंड में रह रहे लोगों के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों भारी बारिश की मार झेलने के बाद अब उत्तराखंड में डेंगू ने दस्तक दे दी है। जिसके कारण राजधानी देहरादून में हाहाकार मचा हुआ है। 
2 आज मणिपुर में चार महीने बाद होगा विधानसभा का एक दिवसीय सत्र, 10 MLA नहीं होंगे शामिल
 मणिपुर विधानसभा इस साल आखिरी बार फरवरी-मार्च के दौरान बजट सत्र के लिए बुलाई गई थी। बाद में, तीन मई को हुई हिंसा के कारण मानसून सत्र को आगे बढ़ा दिया गया था।मणिपुर के विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यब्रत सिंह ने कहा कि एकदिवसीय सत्र में राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी। बता दें हिंसाग्रस्त मणिपुर में आज विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया है। राज्य में हिंसा भड़कने के बाद यह पहला सत्र होगा। इस सत्र में राज्य में जारी हिंसा पर चर्चा हो सकती है। 
3 30 अगस्त को आप देख सकते है अद्भुत नजारा, चांद के साइज और रंग में होगा बदलाव
चांद को देखने वालों के लिए 30 अगस्त काफी खास होने वाली है क्योंकि आसमान में ब्लू सुपरमून नजर आने वाला है। इस घटना को अपनी आंखों में कैद करने वाले याद रखें कि ऐसा नजारा कई सालों तक दोबारा देखने को नहीं मिल पाएगा क्योंकि ब्लू सुपरमून हर 2 या 3 साल के बाद देखने को मिलता है। अगर आप ये सोच रहे है कि चांद का कलर बूल दिखेगा तो ऐसा नहीं है। दरअसलचंद्रमा नारंगी रंग का दिखाई देगा।
4 ‘जम्मू-कश्मीर में 35A ने छीने भारतीयों के 3 मौलिक अधिकार’, सुनवाई के दौरान बोला SC 
आर्टिकल 370 के हटाए जाने से पहले जम्मू-कश्मीर राज्य के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद 35ए ने भारत के लोगों के तमाम मौलिक अधिकारों को छीन लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार यानि कि 28 अगस्त को ये टिप्पणी की। 
5 रो-रो कर दुखड़ा सुनाने वाले आलोक मौर्य ने आखिर लिया बड़ा यूटर्न, ज्योति मौर्य पर लगाए गए आरोप लिए वापस 
यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। मीडिया के सामने रो-रो कर अपना दुखड़ा बताने वाले आलोक मौर्य ने अचानक यूटर्न ले लिया और पत्नी ज्योति मौर्य पर लगाए सभी आरोप वापस ले लिए। आलोक मौर्य के अचानक यूटर्न लेने के बाद अब मीडिया और उनके साथ सहानुभूति रखने वाले आमलोग सवाल पूछे रहे हैं कि आखिर उन्होंने आरोप वापस क्यों लिए ? हालांकि आलोक मौर्य ने इसका कोई सीधा जवाब नहीं दिय। 
6 Chandrayaan 3: चांद पर अभी 9 दिन रहेगा रोवर, जानिए अभी भी क्या-क्या काम बचा
चांद के साउथ पोल के रहस्यों के बारे में जानकारी जुटा रहा रोवर प्रज्ञान को अपने सफर में भले ही कई कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह अपने मंजिल के बेहद करीब पहुंच गया है।(ISRO) ने सोमवार को एक्स यानि कि पू्र्व में ट्विटर में रोवर को लेकर जानकारी साझा की है। इसरो ने बताया की चंद्रयान-3 के मिशन के तहत 27 अगस्त को रोवर प्रज्ञान को चांद की सतह पर चार मीटर व्यास वाला गड्ढा दिखा। 
7 Raksha Bandhan 2023 : 700 साल बाद रक्षा बंधन पर पड़ रहा महायोग
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा. दरअसल रक्षाबंधन पर भद्रा के चलते त्योहार दो तिथियों में बंट गया है। भद्रा काल 30 अगस्त को सुबह पूर्णिमा तिथि के साथ आरंभ हो जाएगा और रात 9 बजरकर 2 मिनट तक रहेगा। हालांकि रक्षाबंधन पर बन रहे कई शुभ योग त्योहार का महत्व भी बढ़ाएंगे। 700 साल बाद पंच महायोग ज्योतिष गणना के अनुसार, रक्षाबंधन पर 700 साल बाद पंच महायोग बनने जा रहा है। 
8 दिल्ली के रोहिणी में सरकारी स्कूल में दो नाबालिग छात्रों के साथ हुई दरंदगी, जानिए पूरा मामला
दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में दो नाबालिग छात्रों के कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 साल और 13 साल के छात्रों का स्कूल के ही अन्य छात्रों ने उत्पीड़न किया. इतना ही नहीं जब छात्रों ने ये बात अपने टीचर को बताई तो उन्होंने ये बात किसी को न बताने के लिए कहा. इस मामले में अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और शिक्षा निदेशालय को नोटिस भेजा है
9 ओडिशा की महिला ने पीएम मोदी को बेकार सामान से बनी राखी भेजी
केंद्रपाड़ा की कमला महराना, जिनका कभी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 25वें संस्करण में कचरे से धन बनाने की पहल के लिए जिक्र हुआ था, इन दिनों सातवें आसमान पर हैं।और, उसके पास ऐसा होने का एक वैध कारण है।जह ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रक्षाबंधन के मौके पर उनकी बनाई राखी पहनेंगे. राखी की खासियत यह है कि इसे उन्होंने बेकार पड़े सामान से बनाया है।
10  छात्राओं ने CM योगी को खून से लिखा पत्र, छेड़छाड़ से परेशान थी छात्रा
 प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली छात्राओं ने न्याय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखा है।वेव सिटी थाना क्षेत्र की छात्राओं ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से न्याय व आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में छात्राओं ने लिखा है कि बाबाजी हम आपकी बेटियां हैं, हमें न्याय दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।