Today's Corona Update : संक्रमण के 7 हजार से अधिक नए मामलों की पुष्टि, 393 मरीजों की हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Today’s Corona Update : संक्रमण के 7 हजार से अधिक नए मामलों की पुष्टि, 393 मरीजों की हुई मौत

देश में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 7,992

देश में  नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 7,992 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,682,736 हुई तथा 393 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,75,128 हुई।  कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 93,277 हुई।
 देश में लगातार 44 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से नीचे है 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 393 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,128 हो गई। देश में लगातार 44 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से नीचे है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 93,277 हो गई, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है। यह संख्या पिछले 559 दिन में सबसे कम है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।
1639197529 corona 5
देश में पिछले 24 घंटे में जिन 393 लोगों की संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई
पिछले 24 घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 1,666 की कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 68 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 27 दिन से एक प्रतिशत से कम है।देश में अभी तक कुल 3,41,14,331 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 131.99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 393 लोगों की संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है, उनमें केरल के 340 और महाराष्ट्र के 12 लोग थे।

 कोविड-19 रोधी टीकों की 130.39 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 130.39 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।