Today's Corona Update : बीते 24 घंटों में 38 हज़ार से ज्यादा नए केस, 617 नए मरीजों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Today’s Corona Update : बीते 24 घंटों में 38 हज़ार से ज्यादा नए केस, 617 नए मरीजों की मौत

देश में कोरोना के एक्टिव मामले 4,12,153 पर आ गए हैं जो कुल मामलों का 1.29% है। वहीं

देश में कोरोना महामारी का कहर बरकरार है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 38 हज़ार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। वहीं 617 और लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले 4,12,153 पर आ गए हैं जो कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है। वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,10,55,861 हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत पर बना हुआ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,006 मामलों की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को संक्रमण का पता लगाने के लिए 17,50,081 सैंपल्स की जांच की गयी जिससे अभी तक जांचे गए सैंपल्स की संख्या 47,83,16,964 पहुंच गयी है। 

World Corona : दुनियाभर में पॉजिटिव केस 20.1 करोड़ से अधिक, मौत का आंकड़ा 42.7 लाख के पार

दैनिक संक्रमण दर 2.21 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,55,861 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। 
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 50.10 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी हैं।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। 
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।